सुक्खू सरकार के द्वारा युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में वृद्धि की गयी है शिमला में स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षकों के 5291 सहित 5325 पद भरने का निर्णय किया गया है। इनमें ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी-कला) के 1070, टीजीटी (नॉन मेडिकल) के 776, टीजीटी (मेडिकल) के 430, शास्त्री के 494 और जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) शिक्षकों के 2521 पद शामिल हैं।
चिकित्सा अधिकारी के 28 पद भरे जाएंगे
इसके अतिरिक्त दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में चिकित्सा अधिकारी डेंटल के 28 पद भरे गए है वही जिन नागरिक अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के पद नहीं है तो वहां सृजन करके भरा जाएगा। बैठक में उधोग विभाग में सर्वेयर के 4 पद और जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो पद भरे गए है। मंत्रिमंडल ने प्रथम चरण में 13 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। इसमें जल्द ही निर्माण गतिविधियां आरंभ की जाएगी।
संशोधन के बाद एटिक फ्लोर रहने योग्य बनेगा
मंत्रिमंडल की इस बैठक में एटिक फ्लोर को रहने योग्य बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम-2014 के नियम-16 में संशोधन करने का निर्णय लिया।
1.60 लाख ट्रक मालिकों को राहत
इस बैठक में 1.60 लाख ट्रकों के मालिकों को 30 जून, 2023 तक एकमुश्त राहत देने के दृष्टिगत गत यात्री और माल कर जुर्माना और ब्याज माफ़ करने की स्वीकृति दी गयी है इसके बदले विशेष रोड टैक्स लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश में मालवाहकों से पीजीटी की मूल राशि वसूल करना प्रदेश सरकार करेगी।