हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान कर दिया है इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है वही मंत्रिपरिषद ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस वे वाया फर्रुखाबाद हेतु प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन पद्धति पर 6 लेन चौड़ाई में विस्तार के जाने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह एक्सप्रेस-वे राज्य के सबसे महंगे रोड इंफ्रा में से एक होने वाला है। इससे पहले 91 किलोमीटर के लिए 7300 करोड़ रुपये का खर्च गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। यानी हर 1 किलोमीटर पर करीब 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अब फर्रूखाबाद के लिए इस एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव से यह रिकॉर्ड भी टूट गया है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1 किलोमीटर के लिए लगभग 82 करोड़ रुपये का खर्च आने के आसार हैं। इस लिंक एक्सप्रेस-वे से फर्रूखाबाद जिले को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, कुदरैल (इटावा) से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर (हरदोई) पर समाप्त होगा इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लम्बाई 90.838 किमी एवं लागत 7488.74 करोड़ रुपये है।
यूपी में बनेगी एक्सप्रेसवे की ग्रिड
इस निर्माण कार्य के लिए केंन्द्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की भगीदारी नहीं की जा रही है। इसे EPC पद्धति पर निविदा के माध्यम से निर्माणकर्ता संस्था का चयन की प्रक्रिया करते हुए निर्माण कार्य हेतु 548 दिन और 5 वर्षो तक अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के उपरान्त संचालित हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस दे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलकर समाप्त होती है। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मिलान बिन्दु कुदरैल से गंगा एक्सप्रेस-वे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। वही प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे एक प्रकार से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे तक उत्तर दक्षिण दिशा में विस्तारित करेगा। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तीनों एक्सप्रेस-वे को आपस में लिंक कर एक्सप्रेसवे की ग्रिड बनेगी।







