Himachal News: बीते 2 दिनों से प्रदेश में मानसून नर्म पड़ा है ऐसे में प्रशासन तेज़ी के साथ राहत और बचाव के कार्य में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रदेश के मौसमी आपदा में प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं

तो प्रशासन लगातार राहत और बचाव के कार्य में जुटा हुआ है.
60 हज़ार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है
इसी बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रेस वार्ता के जरिए प्रदेश के वर्तमान हालातों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश को अब तक 5 हज़ार करोड से ज्यादा का नुकसान हो चुका है तो वही की ओर से 60 हज़ार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है.मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश में भारी बरसात में सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के 6 से 7 जिलों को उठाना पड़ा है. उन्होंने बताया की इस बरसात के चलते प्रदेश को अब तक 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
भारी बर्फबारी के बीच अब तक यहां से 42 लोगों को निकाला जा चुका है
चौहान ने बताया कि प्रदेश के अंदर रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश के अंदर अब तक लगभग 60000 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला जा चुका है तो वही 10 हजार के करीब लोगों को जल्द ही निकालने के प्रयास में सरकार जुटी हुई है उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन में लाहौल स्पीति और चंद्र ताल में आती है जहां 300 लोग बर्फबारी के बीच फंसे हुए थे ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने खुद भी चंद्रताल हवाई दौरा किया जिसके बाद भारी बर्फबारी के बीच अब तक यहां से 42 लोगों को निकाला जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली सड़क संपर्क मार्ग मार्ग पेयजल परियोजनाएं संचार व्यवस्था है सबको बरसात ने क्षति पहुंचाई है सरकार प्राथमिकता देते हुए पेयजल परियोजनाओं समेत मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में जुटी हुई है.
see more..Himachal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर







