चंद्र देव को ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व दिया गया है जिन लोगो की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन में बहुत ही कम समय में ऊँचा मुकाम हासिल हो जाता है। खासतौर पर व्यक्ति को पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। हालाँकि जिन लोगो की कुंडली में चंद्र की स्थिति कमजोर होती है उन्हें काम सुख सुविधा प्राप्त होती है ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब-जब चंद्र देव राशि परिवर्तन यानी गोचर करते हैं, तो उसके कारण 12 राशियों के जीवन में बदलाव आता है।
पंचांग के मुताबिक, 2 नवंबर 2024 को देर रात 11 बजकर 23 मिनट पर चंद्र देव ने वृश्चिक राशि में गोचर कर लिया है। जहां पर वह 5 नवंबर 2024 तक विराजमान रहेंगे। 5 नवंबर 2024 को सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर चंद्र देव वृश्चिक राशि में से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे। हालांकि इस दौरान सभी राशियों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव आएगा। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के सपने आने वाले कुछ दिनों में चंद्र देव के आशीर्वाद से पूरे हो सकते हैं।
चंद्र गोचर का राशियों पर दिखेगा असर
वृषभ राशि
वृश्चिक राशि में चंद्र देव का गोचर वृषभ राशि के लोगो के लिए बेहद खास रहने वाला है जो लोग लम्बे समय से एक ही कंपनी में नौकरी कर रहे है उन्हें प्रमोशन मिल सकता है वही काम में तेजी आ सकती है जिससे मुनाफा होगा। वही मानसिक शांति मिलेगी। स्टूडेंट जातकों का पढ़ाई में मन लगेगा, जिससे परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे। इसी के साथ धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
कन्या राशि
चंद्र की विशेष कृपा से कन्या राशि के जातकों के अधूरे सपने सच हो सकते हैं। धार्मिक कार्यों से जुड़े जातकों का समाज में नाम होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। व्यक्तिगत जीवन शादीशुदा जातकों का सुखद रहेगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के साथी संग संबंध मधुर होंगे। किसी पुराने दोस्त के सहयोग से युवा वर्ग कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में बिजनेस में अच्छा मुनाफा नहीं होगा, लेकिन दो से तीन माह बाद काम में तेजी आएगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातको के लिए चंद्र गोचर बेहद लाभकारी होता है इस गोचर काल में हर काम में सफलता हासिल होगी। वही प्रमोशन मिलने से नौकरीपेशा जातको का मन प्रसन्न होगा। कारोबारियों के काम में तेजी आएगी, जिससे अच्छा-खासा मुनाफा भी होगा। मुनाफा बढ़ने से आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। बेरोजगार जातकों की नौकरी लग सकती है।
