भारत में सस्ती और किफायती गाड़ियों की मांग काफी तेज गति से बढ़ती जा रही है। कम्पनी ने बेहद प्राइस पर भी ऐसे कई मॉडल पेश किए है जिनमें ग्राहकों ने रूचि दिखाई है अब आने वाले समय में कई ऐसे नए मॉडल लांच होने जा रहे है लेकिन उससे पहले हम आज आपको कुछ किफायती 7 सीटर कारो के बारे में जानकारी दे रहे है जिनकी कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होती है। इन गाड़ियों में 7 लोग बैठकर आसानी से सफर कर सकते है।
Renault Triber
Renault Triber एक शानदार 7 सीटर कार है। इसमें आपको स्पेस तो अच्छा मिलता ही है इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं, इसके साथ ही इसकी बॉडी भी बेहद मजबूत है। इंजन की बात करें तो Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है।यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है।
Maruti Suzuki Eeco
मारुती सुजुकी ईचओ एक बेसिक 7 सीटर कार है यह बहुत ज्यादा आमदायक नहीं है लेकिन लंबी दुरी के हिसाब आपको थका देती है। इसमें1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें CNG अक अभी ऑप्शन दिया हुआ है। इसके पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। ईको में लगा यह इंजन काफी भरोसेमंद बताया जा रहा है। हर मौसम में यह इंजन अच्छा प्रदर्शन करता है।
आपको बता दे, मारुती की Eeco में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। सेफ्टी के लिए Maruti Eeco के लिए इसमें Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं। ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है।
 
				 
								 
											 
				







 
								