हाल ही में एक नया रियलिटी शो काफी चर्चा में चल रहा है। आपको बता दें अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर अश्नीर ग्रोवर का रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ देखने को मिलने वाला है। आज से आप इस शो को देख पाएंगे जिसमें धनश्री, कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत और पवन सिंह आदि आपको कंटेस्टेंट के रूप में देखने को मिलने वाले हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन है शो का सबसे रईस कंटेस्टेंट और कितनी है बाकी कंटेस्टेंट की नेटवर्थ।
इस प्रकार है ‘राइज एंड फॉल’ के कंटेस्टेंट की नेटवर्थ
कीकू शारदा – कपिल शर्मा के शो से अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा को तो आप जानते ही होंगे। आपको बता दें कीकू इस शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं और बात करें नेटवर्थ की तो उनकी नेटवर्थ करीब 33 से 40 करोड़ बताई जाती है।
धनश्री – कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बारे में तो आपको बता ही होगा जो क्रिकेटर यूजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ भी हैं। इससे पहले धनश्री वर्मा कई डांस रिएलिटी शोज में हिस्सा लेने के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ 24 करोड़ रुपए है।
अर्जुन बिजलानी – नागिन, लाफ्टर शेफ समेत कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके अर्जुन बिजलानी जो टेलीविज़न के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं वह भी ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा है। इतना ही नहीं वह कई रिएलिटी शोज भी होस्ट कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए है।
कुब्रा सैत – अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नज़र आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत ‘राइज एंड फॉल’ में दिखाई देने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ है।
पवन सिंह – भोजपुरी फिल्मों और गानों से दौलत और शोहरत बटोरने वाले पावर स्टार पवन सिंह भी शो का हिस्सा हैं। पवन सिंह की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अनाया बांगर – लड़के से लड़की बनीं पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर के पास 32 लाख रुपए की संपत्ति है।
आरुष भोला – यूट्यूबर आरुष भोला ने अपने कंटेंट से 12 से 15 करोड़ की संपत्ति बनाई है।
