जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में हिमाचल प्रदेश में काफी बर्फ़बारी और बारिश हुई है। इस सर्दी में काफी लम्बे इंतज़ार के बाद प्रदेश में बर्फबारी देखने को मिली, जिसके बाद से यहां के हिल स्टेशंस की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है। चम्बा जिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों Dalhousie, Khajjiar, Bharmour और Chaurah की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। बारिश और हिमपात के बाद सूखे से परेशान किसानों और बागवानों के चेहरे पर भी ख़ुशी की लहर है।
लंबे इंतजार के बाद Himachal Pradesh के सभी टूरिस्ट स्पॉट्स पर बर्फबारी देखने को मिली जिसके बाद पर्यटक काफी खुश हैं। चम्बा जिला के पर्यटन स्थल Khajjiar, जो मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी मशहूर है बर्फ गिरने के बाद बेहद खूबसूरत लग रहा है। खज्जियार में बर्फबारी के बाद से सैलानियों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। एक फीट तक बर्फ गिरने के बाद शुक्रवार को धूप खिलने से घाटी चांदी की तरह जगमगा रही है।
Khajjiar में उमड़ी सैलानियों की भीड़
देश की अलग-अलग जगहों से यहां घूमने आए टूरिस्ट और स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी लंबे इंतज़ार के बाद चम्बा में बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फबारी के बाद Khajjiar सफेद चांदी सा चमक रहा है और सैलानियों ने इन मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। आपको बता दें चंबा के सूलणी में पिछले 24 घंटों में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है।
डलहौजी में काफी बर्फबारी देखने को मिली जिसके बाद डलहौजी और खज्जियार में भारी संख्या में बर्फ का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इस साल बर्फबारी काफी लेट हुई है जिसके चलते दिसंबर और जनवरी में टूरिज्म पर असर पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी से Himachal Pradesh में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। यलो अलर्ट जारी हो चुका है और अगले दो दिन तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है।