Himachal News: राजधानी शिमला में भारी बरसात में भी पानी का संकट गहराया हुआ है पिछले कई दिनों से शहर के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है

हालांकि जल निगम द्वारा लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है .
गुम्मा में 6 पंप शुरू कर दिए हैं
शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई करने वाली पेयजल परियोजनाओं में भारी गाद आने के चलते शहर में पानी का यह संकट खड़ा हुआ है बुधवार को भी शिमला में केवल 16 एमएलडी पानी ही पहुंच पाया है वही सीपीएस आशीष बुटेल ने जल निगम के अधिकारियों के साथ गुमा ओर गिरी पेयजल परियोजना का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया घुमा और गिरी में काफी ज्यादा गाद आ गई है जिसके चलते पंपिंग पूरी तरह से ठप हो गई है हालांकि आज गुम्मा में 6 पंप शुरू कर दिए हैं और शाम तक पानी की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद भी है।
शिमला में हुई बारिश के चलते पेयजल परियोजनाएं प्रभवित हुई है
आशीष पटेल ने कहा कि शिमला में हुई बारिश के चलते पेयजल परियोजनाएं प्रभवित हुई है ओर पानी की पाइपें भी टूटी है जिसकी मुरम्मत करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इन परियोजनाओं का डीसी शिमला सहित अधिकारियों के साथ पेयजल परियोजनाओं का दौरा भी किया है ।पेयजल परियोजनाओं में काफी ज्यादा गाद आई है जिससे गिरी से पानी लिफ्ट नहीं हो रहा हैं पिछले कल घुमा से 6 पप चालू हो गए हैं ओर 16 एमएलडी पानी शिमला आया है। आज अस्पतालों में पानी की सप्लाई की गई है इसके अलावा टैंकर से भी शहर में पानी की सप्लाई की जा रही है और लोगों को पानी मुहैया करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बहुत जल्द ही गाद कम हो जाएगी और शहर में नियमित रूप से पानी दिया जाएगा।
see more..Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कुल्लू में जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल







