Weather News : फरवरी की शुरुआत में उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिली, वहीं अब एक बार फिर मौसम ने अपना मिज़ाज़ बदल लिया है। आपको बता दें जम्मू-कश्मर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश तो कही बर्फ़बारी के साथ-साथ तेज़ हवाएं भी चल रही हैं।
इसी बीच बुधवार 21 फरवरी को मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसी के साथ तेज हवाओं और ओलावृष्टि के भी आसार जताए जा रहे हैं। मौसम में इस बदलाव से आमलोगों की परेशानियां बढ़ने के साथ ही किसानों को भी नुकसान पंहुच सकता है। आपको बता दें फरवरी में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।
Weather News : UP और बिहार में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग द्वारा ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव एवं कानपुर नगर में मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। इसी के साथ बिहार और झारखंड में भी बारिश देखने को मिल सकती है।
Weather News : बंगाल और सिक्किम में तेज़ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली से सटे पश्चिमी UP के इलाकों में बदले मौसम का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को यहां हल्की बारिश देखने को मिली और इससे पहले तेज हवाएं भी चलीं। आपको बता दें बुधवार की सुबह भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी देखने को मिली। आपको बता दें श्रीनगर के साथ-साथ कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी देखने को मिली है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ़बारी दर्ज की गई है।