बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जिसके बाद में सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद में सलमान खान इस गैंग के निशाने पर है। इससे पहले भी सलमान खान को धमकी मिली है। अपनी जान बचाने के लिए सलमान खान ने दुबई से Nissan Petrol SUV मंगवाई है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बम अलर्ट सेंसर से लेकर डार्क शेड्स लगे हैं कार में
Nissan Patrol के फुल साइज़ SUV है जिसमें एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स और सेंसर लगे हैं। इस कार में हाई क्वालिटी मोटे बुलेटप्रूफ ग्लास मिल जाते है। इसके साथ ही इसमें बम अलर्ट सेंसर भी दिया है। आपको बता दे, कार के अंदर की तरफ स कार में गोली-बारूद का भी असर नहीं होता। यह पावरफुल है जिसकी परफॉरमेंस बेहद खास हैं।
5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन
निसान पेट्रोल SUV में सबसे ताकतवर 5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगाया गया हैं जो 405 bhp और 560 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और स्टैंडर्ड फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ में आती है। आपको बता दे, निसान की यह कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ गाड़ी है। यह बेहद स्ट्रोंग है। निसान पेट्रोल से पहले सलमान ने रेंज रोवर SV LWB 3.0 SUV को भी ख़रीदा था जिसकी कीमत 4.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस गाड़ी में 3.0-लीटर का प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है जो 503 bhp और 700 Nm का टॉर्क देता है।
सेफ्टी फीचर्स
वर्टीकल पैनल प्रोटेक्शन
बुलेट रेसिस्टेंट गिलास
रूफ प्रोटेक्शन
बैटरी & CPU प्रोटेक्शन
ब्लास्ट प्रोटेक्टेड फ्लोर
दूर ओवरलैप प्रोटेक्शन
हिडन रेंफरेद रियर बम्पर
रेडियेटर प्रोटेक्शन
 
				 
								 
											 
				







 
								