नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन प्रबंधक संजीव बिष्ट ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चालकों और परिचालकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया परिचालक वर्ग में अनिल ठाकुर ईश्वर चंद प्रथम राजेंद्र ठाकुर जगत किशोर डिंपल कुमार प्रथम चालक वर्ग में नरेश ठाकुर रंगी राम जगदीश चंद्र संजय पुंडीर परिचालक यूनियन इसका भरपूर समर्थन करती है और महोदय के द्वारा जो काम किया गया है वह एक बहुत ही सराहनीय जिससे हमारे परिचालकों और चालकों को दोनों को आने वाले समय में अपने कार्य को करने के लिए मनोबल बढ़ेगा और यह इसका असर हिमाचल पथ परिवहन निगम की आय पर भी पड़ेगा सचिव नवीन ठाकुर और प्रधान दिनेश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में परिचालक यूनियन भी एक ऐसी ही प्रथा चलाएगी जिसमें हमारे परिचालकों को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा
परिचालक यूनियन के सचिव नवीन ठाकुर ने कहा यह जो कार्य हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने किया है इससे अन्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को भी सीख लेनी चाहिए ताकि चालक परिचालकों का मनोबल बना रहे और निगम की आय ज्यादा से ज्यादा बड़े।