नाहन: जिला सिरमौर के अंतर्गत रोनहाट रास्त मानल रिनोई कोनला कलोना तान्दियो सड़क मार्ग 24 सितम्बर से बंद है जिसके कारण क्षेत्र के 20 गांव के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग बंद होने के चलते किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां किसानों की फसलें शिमला मिर्च, गोभी, टमाटर खेतों में ही खराब हो गई है। उधर अन्य जानकारी के अनुसार इस मार्ग मे तीन बसे चलती है दो प्राइवेट बसे और एक सरकारी बस अभी भी सरकारी बस सड़क मार्ग के बीच में फंसी है जिसको नहीं निकाला गया है। इस हालत में लोगो को
14- 15 किमी का सफर देकर अपने गंतव्य तक पैदल सफर करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग सब डिविजन रोनहाट व शिलाई लोक निर्माण इस मार्ग को सही सुचारु ढंग इस रोड मे हमेशा लापरवाही कर्ता आ रहा है।
समाज सेवी कन्याल रणदीप शर्मा, मेहन्दर सिंह, चेत राम, देवी राम, तोताराम बहादुर सिंह, दाता राम, बलीराम, धंगूराम, सूखराम, कदियाराम, बाबूराम लायक, राम सीता राम,दिऊडूराम,भीमसिह सूरेश प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।