भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें टीम इंडिया की कमान के एल राहुल संभालने वाले हैं। के. एल. राहुल लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं, टीम में वाशिंगटन सुंदर का सेलेक्शन भी हुआ था, लेकिन चोट की वजह से वे सीरीज से बाहर हो गये हैं।

उनकी जगह टीम इंडिया में एख युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जो लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का इंतजार कर रहा है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को जिम्बाब्वे भेजा गया है। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है और आईपीएल में भी इनके काफी जलवे देखने को मिले हैं। टीम इंडिया के लिये डेब्यू करने का मौका मिलना इनके लिये एक बड़ा सपना था, जो अब सच होने जा रहा है।
आईपीएल 2022 में शाहबाज अहमद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिये 16 मुकाबलों में चार विकेट चटकाये थे। बल्लेबाजी की बात करें तो इन्हीं मैचों में उन्होंने 27.38 की औसत और 120.99 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे। इस तरह से ये गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच का पासा पलटने में कामयाब रहते हैं।

बात करें वॉशिंगटन सुंदर की तो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान एक मैच में फील्डिंग करते वक्त उनकी गर्दन में चोट लगी थी, जिस वजह से वे जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पायेंगे। पिछले एक साल से वे क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिये उनका सेलेक्शन हुआ लेकिन अनफिट होने की वजह से वे एक भी मैच नहीं खेल पायेंगे। इसी वजह से शाहबाज अहमद को चुना गया है। वैसे जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले शाहबाज अहमद को टीम इंडिया के लिये डेब्यू करने का मौका मिलना काफी अहम है।








19 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.