प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक स्थानीय परिधान में केरल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम कोच्चि पहुंचे।
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक स्थानीय परिधान में केरल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम कोच्चि पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री 1.8 किलोमीटर लंबा रोड शो की शुरुवात मोदी जी ने कर दिया हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोच्चि में अब तक का पहला रोड शो है।केरल की दो दिवसीय यात्रा के तहत, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित हजारों संख्या में लोगों ने कतारबद्ध होकर नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। उनके रोड शो का लंबा रूट आईएनएस गरुड़ नेवल एयर स्टेशन से युवा कार्यक्रम स्थल तक का है.मोदी शाम 5 बजे के बाद नेवल एयर स्टेशन पहुंचे और वहां से करीब 5.40 बजे अपना रोड शो शुरू किया।

पीएम मोदी के केरल परिधान में ले गयी तस्वीर
India has made remarkable strides in connectivity, transport and logistics sectors in the last 9 years. pic.twitter.com/exA11cS0GE
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
कोच्ची में प्रधानमंत्री का हुआ भव्य स्वागत –
केरल के पारंपरिक परिधान में सजे मोदी ने सबसे पहले पैदल रोड शो शुरू किया और सड़क के दोनों ओर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी थी।पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हजारों पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था।मोदी के स्वागत के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से सभी आयु वर्ग के लोग सड़क के दोनों ओर घंटों पहले से खड़े थे और उन पर उन्ही लोगों ने फूल बरसाए,जिसका दृश्य देखने लायक था।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi holds a roadshow in Kochi. PM is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/m1aBLyrPZ9
— ANI (@ANI) April 24, 2023
Source : Twitter कोच्चि में हो रहे कार्यक्रम के दौरान ली गयी विडिओ को आप अवश्य देखे
केरल के युवाओं को मिलेगा लाभ –
रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने केरल के युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा – “अभी कुछ दिन पहले, हमारी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया जिससे केरल के युवाओं को लाभ होगा। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी।पीएम मोदी ने कहा,इसका मतलब है कि परीक्षा मलयालम में भी आयोजित की जाएगी।
#WATCH | "On one hand, the BJP Govt is toiling day and night to increase the exports and distribute Kerala's traditional medicines across the world. On the other hand, a few people are playing a different game. They are toiling to smuggle gold..," says PM Modi in Kochi, Kerala. pic.twitter.com/nOY8qcb01z
— ANI (@ANI) April 24, 2023
पीएम मोदी ने राज्य सर्कार को बताया लापरवाह –
कोच्चि के युवम कैनक्लेव में बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘बीजेपी शासित सभी राज्यों में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेजी से चल रहा है. लेकिन केरल सरकार का फोकस युवाओं के रोजगार या स्वरोजगार पर नहीं है.’ मुझे बताया गया है कि केरल में न तो रोजगार मेला लगता है और न ही सरकारी नौकरियों की भर्ती पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। राज्य सरकार के ऐसे रवैये को राज्य के युवा भूल नहीं सकते।”
भारत के युवाओं पर हैं प्रधानमंत्री मोदी की नजर –
ऊपर आर्टिकल में जैसा की हमने पढ़ा पीएम मोदी कोच्ची में आज क्रायक्रम कर रहे हैं।इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं केरल के युवाओं को लाभ पहुंचना।जैसा की मोदी जी ने कहा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी अन्य 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी।सिर्फ इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार भी दिया जायेगा।वैसे तो रोजगार के लिए राज्य सरकार को काम करना पड़ता हैं लेकिन यहाँ केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया हैं।







