PM Narendra Modi ने अपने असम दौरे पर गुवाहाटी को एक तोहफा दिया है। गुवाहाटी में प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के पहला एम्स का उद्घाटन किया। यही नहीं, तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन कर पूर्वोत्तर राज्य वासियों के लिए बेहतर स्वास्थय व्यवस्था देने का कार्य किया है। उद्घाटन समारोह में करीब 10 हजार से भी अधिक कलाकारों ने मेगा बिहू नृत्य कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर आए सभी लोगों से प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूँ जो मुझे असम आकर यह सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Glimpses from the visit to AIIMS Guwahati, a game changer project when it comes to healthcare in Assam and the Northeast. pic.twitter.com/1ssAvy7W44
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2023
साल 2017 के मई माह मे PM Narendra Modi द्वारा गुवाहाटी में बने एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल 500 बेड की क्षमता के साथ बने इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बनाने में 1120 करोड़ रूपए लगें है। आगे आने वाले समय में इस अस्पताल में और बदलाव देखने को मिलेंगे। गुवाहाटी एम्स अस्पताल को आईआईटी-गुवाहाटी के आधुनिक रिसर्च के लिए भी तैयार किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री 500 बेड वाले 3 चिकित्सा महाविद्यालयों (नागांव, नलवाड़ी और कोकराझार मेडिकल कॉलेज) भी असम को बतौर तोहफे में दिए। इसके साथ ही, आपके द्वार आयुष्मान अभियान की भी शुरूआत की गई।
Addressing the Platinum Jubilee Celebrations of Guwahati High Court. https://t.co/xZdX9EsY0t
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2023
गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी उच्चन्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया।
PM Narendra Modi ने कहा, देश में आई नई बीमारी, लोग क्रेडिट के लिए भूखे
PM Narendra Modi ने यहाँ मौजूद जनसभा में कहा – आजकल देश में नई बीमारी आ गई है। मैं आप लोगों से अपने काम गिनाता हूं तो कुछ लोगों परेशानी होती है कि उनको क्रेडिट क्यों नहीं दिया जाता है। उन्होने कहा कि क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश को बहुत अहित किया है। प्रधानमंत्री ने जनसंभोधन में कहा, भाजपा की राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम वाली भावना को ध्यान में रखते हुए ने सरकारी नीतियाँ तैयार करती है। इसलिए पार्टी वोटबैंक नहीं, देश के मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने स्वास्थय व्यवस्था के लिए कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि हमारी बहनों को लाज के लिए दूर न जाना पड़े। उनके अनुसार, पार्टी ने तय किया कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपना इलाज न टालना पड़े। पार्टी का प्रयास है कि गरीब परिवारों को भी घर के पास ही बेहतर इलाज मिले।
भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए कई विपक्षी दल एक हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर.. Lok Sabha Election 2024: पक्ष को घेरने के लिए एकजुट हो रहा है विपक्ष, सामने आ सकते हैं कई राजनीतिक पार्टियों के नाम
