इस साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड में शादियों के सीजन का आगाज़ हो गया है और एक के बाद एक सेलेब्स की शादियों की खबर आ रही है। सेलेब्स की शादी की ख़बरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है और यह ख़बरें काफी वायरल ही रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे। इसी बीच अब प्रियंका चोपड़ा की बहन Meera Chopra की शादी की ख़बरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
जयपुर के इस आलीशान रिज़ॉर्ट में होगी शादी
आपकी जानकरी के लिए बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री Meera Chopra अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री की शादी पिंक सिटी यानी जयपुर के आलीशान रिज़ॉर्ट में होने वाली हैं। आपको बात दें अभिनेत्री की शादी और एवं इससे जुड़े सभी फंक्शन जयपुर-दिल्ली हाईवे के पास स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित किए जाएंगे। बात करें शादी की डेट की तो यह 11 और 12 मार्च है और इस शादी में केवल खास मेहमानों को ही बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक शादी में कुल 150 गेस्ट को ही बुलाया गया है। Meera Chopra की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार होगी और इसके लिए मीरा अपने परिवार के साथ 9 मार्च को जयपुर पहुंच जाएंगी। बताया जा रहा है कि मीरा अपनी ज़िन्दगी के इस खास दिन को यादगार बनाना चाहती हैं और इसलिए वह खुद शादी की तैयारियों का हिस्सा बनना चाहती हैं।
Meera Chopra के दूल्हे को लेकर है सस्पेंस
अगर बात करें मीरा चोपड़ा के दूल्हे की तो इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें मीरा ने काफी लंबे समय से अपने होने वाले पति को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा है। हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके मुताबिक मीरा के होने वाले पति पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। अब यह तो शादी के दिन ही पता चलेगा कि आखिर मीरा किसको अपना हमसफ़र बनाने जा रही हैं।
अगर बात करें Meera Chopra के करियर के बारे में तो वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। आपको बता दें मीरा ‘1920 लंदन’, ‘सेक्शन 375’ और ‘कमाठीपुरा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फ़िलहाल वह अपनी आगामी फिल्म सफेद के रिलीज होने का इंतज़ार कर रही हैं। खबरों के मुताबिक शादी के बाद अभिनेत्री एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाने वाली हैं।