Anshul Jubely : दोस्तों भारतीय लोग इस समय स्पोर्ट्स में काफी आगे बढ़ रहे हैं। और भारत में यूएफसी भी काफी पॉपुलर हो रही है। आपको बता दें कि यूएफसी का मतलब अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप होता है जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में लोग फाइटिंग करते हैं। इस समय यूएफसी प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात में चल रही है जहां पर भारतीय खिलाड़ी अंशुल जुबली (Anshul Jubely) ने आबू धाबी में खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में स्थान पा लिया है। अंशुल जुबली भारत की तरफ से जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

अंशुल जुबली (Anshul Jubely) में यूएफसी की मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) प्रतियोगिता के लाइट वेट केटेगरी का सेमी फाइनल जीता है और अब फाइनल में जगह बना ली है। MMA के अंदर अंशुल जुबली अभी तक एक बार भी नहीं हारे हैं वह अभी तक अजय है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में फाइटर लोग सभी तरह की कॉम्बैट फाइटिंग करके मुकाबला करते हैं। इसका फाइनल फरवरी 2023 में दक्षिण कोरिया में खेला जाएगा जिसमें अंशुल का मुकाबला इंडोनेशिया के खिलाड़ी से होने वाला है।

अंशुल जुबली की यह इच्छा है कि जिस तरह से भारत में क्रिकेट का क्रेज छाया हुआ रहता है वैसे ही एम एम ए फाइटिंग का क्रेज भी छाया रहना चाहिए। यह फाइटिंग रूस अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में काफी पॉपुलर है।इसमें फाइटिंग, बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग तथा रेसलिंग के सभी दांव पेच का इस्तेमाल करके फाइटिंग की जाती है और यह देखने में काफी रोमांचक लगता है।

आपने WWE के बारे में तो आप ही सुना होगा लेकिन यह एक मनोरंजक कार्यक्रम होता है जो कि पहले से ही स्क्रिप्ट ऐड होता है लेकिन UFC में ऐसा नही होता है। यूएफसी में पांच-पांच मिनट के तीन राउंड करवाए जाते हैं जिनमें सभी प्रकार की फाइटिंग शामिल होती है और जब फाइनल की बात आती है तो पांच-पांच मिनट के पांच राउंड करवाए जाते हैं।








30 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.