website average bounce rate

Honda Activa: इस तरह खरीद सकते है आप 15 हजार में भी होंडा एक्टिवा, इस तरह करें डील को फाइनल

Honda Activa: आजकल मार्केट में टू व्हीलर की ज्यादा डिमांड बढ़ रही है और उसमें भी स्कूटर की. फिर चाहे वह नया हो या पुराना, क्योंकि इसके कई फायदे हैं. आजकल पुराना स्कूटर खरीदना भी ट्रेंड बन गया है. मिडिल क्लास फैमिली के लिए नया स्कूटर खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि नए स्कूटर की कीमत तो आसमान छू रही है. हर साल ऑटोमोबाइल कंपनियां नए नए स्कूटर निकालती है और इनके दाम बढ़ाती जाती है. अगर आप भी ऐसा ही कोई सेकंड हैंड स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जहां आप बहुत कम कीमत में स्कूटर खरीद सकते हैं और वह भी अच्छी कंडीशन में. आजकल ऐसी कई जगह और वेबसाइट है, जहां पर आप यह सब खरीद सकते हैं.

activa 1

अगर आप ₹15000 से भी कम में मिलने वाले मॉडल्स के स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि एक पुराना वाहन खरीदते समय किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

Honda Activa Dlx (14,850 रूपये)

CREDER एक ऐसा वेबसाइट पोर्टल है, जहां पर आप नए और यूज किए हुए टू व्हीलर खरीद और बेच सकते हैं. इस वेब पोर्टल पर वर्तमान समय मे Honda कंपनी की Activa Dlx अवेलेबल है. एक्टिवा का यह मॉडल 2009 का बताया जा रहा है. इस स्कूटर ने अब तक 65,821 किलोमीटर तक की दूरी तय की है. इसमें आपको व्हाइट और ग्रे कलर मिल जाएगा. यह 1st ओनर स्कूटर है, जिसका रजिस्ट्रेशन राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है. इस स्कूटर की कीमत 14,850 रूपये बताई जा रही है. CREDER नाम के वेब पोर्टल पर आपको इस स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी और इसकी फोटो भी मिल जाएगी.

dlx

Honda Activa STD (14,250 रूपये)

CREDER वेबसाइट पर ही Honda कंपनी का Activa STD मॉडल भी अवेलेबल है. यह आपको केवल ग्रे कलर में मिलेगा. इस स्कूटर की वर्तमान समय में डिमांड 14,250 रूपये रखी गई है. यह Honda Activa STD साल 2009 का मॉडल बताया जा रहा है. इस स्कूटर ने अब तक केवल 54,000 किलोमीटर की दूरी तय की है और इसकी कंडीशन भी काफी अच्छी बताई जा रही है. यह भी 1st ओनर स्कूटर है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. Honda कंपनी का Activa स्कूटर काफी सफल स्कूटर रहा है और आरामदायक यात्रा के लिए भी इसे चुना गया है. वेबसाइट पर आपको इस स्कूटर से जोड़ी बाकी जानकारियां मिल जाएगी.

std

सेकंड हैंड स्कूटर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप भी सेकंड हैंड स्कूटर खरीदते हैं तो खरीदने से पहले इनके सभी दस्तावेजों की जांच कर लें. वाहन खरीदने से पहले आपको इसे चला कर जरूर देख लेना चाहिए कि इसमें से कोई गलत आवाज तो नहीं आ रही है. इसके लिए आपको बाद में पछताना पड़े. अगर आपको ऐसे कुछ गड़बड़ दिखाई देती हैं, तो आपको डील कैंसिल कर देनी चाहिए. इंजन और गाड़ी की बॉडी को ठीक से जांच लेना चाहिए. इसके अलावा यह भी जाँच कर ले कि यह कोई एक्सीडेंट मॉडल तो नही है. डील करने से पहले मोलभाव जरूर कर ले. ऐसा करने पर आप कम कीमत पर उस वाहन को खरीद पाएंगे. अगर आपको सब कुछ ठीक लगता है तो आप वाहन खरीद सकते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *