website average bounce rate

Honda Shine New Edition: Honda ने त्योहारों के सीजन से निकाला Shine का नया सेलिब्रेशन एडिशन, जानिएइसके दमदार फीचर्स और कीमत

Honda Shine New Edition

Honda Shine New Edition: जब से होंडा कंपनी ने 125cc सेगमेंट में अपनी नई Shine को लॉन्च किया है, तब से ही उसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है. अब भारतीय ग्राहकों को राइडिंग का एक अनोखा एक्सपीरियंस देने के लिए Honda Motorcycle and Scooter India ने नए सेलिब्रेशन एडिशन में Shine को लॉन्च किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda Shine को बेहद आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के कारण सभी ब्रांड्स में खास जगह दी जाती है. होंडा कंपनी की इस बाइक को शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी बहुत ज्यादा प्यार दिया है.

Honda Shine New Edition

कंपनी के सीईओ ने दिया बयान

Honda Shine के नए सेलिब्रेशन एडिशन के लॉन्चिंग मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ आत्सुशी ओगाता ने कहा है कि, ‘देश में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए HMSI में हम विभिन्न क्षेत्रों में हमारे ग्राहकों के उत्साह है को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं. Shine बाइक सबसे आकर्षक एग्जीक्यूटिव मोटरसाइकिल के रूप में फेमस है. यह लाखों भारतीयों को टू व्हीलर के रोज नए अनुभव प्रदान कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बाइक का नया सेलिब्रेशन अवतार ग्राहकों के त्योहारों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा देगा और हमारे उपभोक्ताओं को नया अनुभव भी प्रदान करेगा.’

Honda Shine का नया अवतार

Honda Shine का नया सेलिब्रेशन एडिशन आकर्षण गोल्डन थीम के साथ नए लुक में पेश किया गया है. इस बाइक में नई स्ट्राइप्स, गोल्डन कलर के विंगमार्क्स एमब्लेम और इसके फ्यूल टैंक के ऊपर सेलिब्रेशन एडिशन का लोगो भी दिया गया है. इन सारे लुभावने एडिशन्स के साथ आपको बेहतरीन प्रीमियम स्टाइल भी मिलता है. इस नई बाइक में आपको सैडल ब्राउन सीट प्रीमियम लुक के साथ आपको मिलती है, जिस पर बैठकर आप प्राउड फिलिंग के साथ राइडिंग कर सकते है. इसके अलावा एक्सिस ग्रे मैटेलिक मफलर कवर के साथ साइड कवर्स पर सुनहरा टच और सामने की तरफ नई गोल्डन गार्निशिंग फेस्टिवल के सेलिब्रेशन के साथ मैच खाएगी.

नए कलर और कीमत

Honda Shine का सेलिब्रेशन अवतार को दो नए आकर्षक रंगो में पेश किया गया है, जो है – मैट सेंगरिया रेड मैटेलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक. राजधानी नई दिल्ली में ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएन्ट्स में ये बाइक 78,878 रूपये की एक्सशोरूम प्राइस के साथ अवेलेबल होगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *