Haroli News : कल नूरपुर के निरीक्षण के बाद रविवार को देर रात CM मुकेश अग्निहोत्री ने हरौली-रामपुर पुल का निरीक्षण किया.यह हिमाचल प्रदेश का सबसे लम्बा पुल हैं और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना चाहते हैं.कल रात CM मुकेश अग्निहोत्री जी के साथ प्रशासनिक विभाग तथा लोकनिर्माण के सदस्य भी मौजूद थे.उन्होंने कल पुल पर सोलर लाइट्स को भी बढ़ाने का आदेश दिया ताकि पुल पर भविष्य में कोई भी आकस्मिक घटना न हो सके.

मुख्य हाइलाइट्स-
-कल देर रात मुकेश अग्निहोत्री जी ने हरौली-रामपुर पुल का निरीक्षण किया.
-पर्यटन हेतू पुल का विकास किया जायेगा.
-पूर्व में बीजेपी सरकार पर अग्निहोत्री जी ने दिया बयान.
-बिना बजट के योजनाएं बनाई हैं पूर्व सरकार ने.
CM मुकेश अग्निहोत्री ने मिडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा की इस पुल में लोग शाम-सुबह व्यायाम करने तथा टहलने भी आते हैं, तो इसके लिए इसे टूरिज्म के उद्देश्य से विकसित किया जायेगा.इधर बीजेपी पर निशाना जड़ते हुए अग्निहोत्री जी ने कहा की अगर कोई सरकार योजना चलाती हैं तो उसके लिए पर्याप्त बजट भी होने चाहिए और कहते हुए और भी बातें कही की पूर्व में बीजेपी सरकार ने बिना बजट के दफ्तर शुरू कर दिया.लोगों के 10 महीने की राशि देनी भी बाकि हैं जोकि तत्कालीन सरकार की जिम्मेदारी थी.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/








32 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.