आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। मंगलवार को दो लिस्ट जारी की गयी पहली लिस्ट में 9 और दूसरी में 11 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है। आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट में भी भाजपा-कांग्रेस के बागी नेताओं को भी जगह मिली। भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव और सुनील राव को AAP ने अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसके अलावा कांग्रेस से AAP में शामिल हुए भीम सिंह राठी को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
AAP के द्वारा जारी की गयी तीसरी लिस्ट में गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से प्रवीण गुसखानी को जगह दी गयी है इसके साथ ही रादौर से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, झज्जर से महेंद्र दहिया, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल (रिटायर्ड) राजेंद्र रावत को उतारा है।
आप कॉंग्रेस के साथ सीट का बंटवारे पर कोई सहमति नहीं हो पाई है। इसके बाद पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हरियाणा विधानसभा में से अब तक 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।
आप की दूसरी लिस्ट में रीता बामनिया को साढौरा, किशन बजाज को थानेसर और हवा सिंह को इंद्री से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल और बरवाला से छत्रपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा जवाहर लाल बावल से, प्रवेश मेहता फरीदाबाद और अबाश चंदेला तिगांव से चुनावी मैदान में उतरेंगे।