website average bounce rate

Aashiqi: सुपरहिट फ़िल्म ‘आशिकी’ के हीरो का हुआ ये हाल, आप भी नहीं पाएंगे पहचान

Aashiqi

Aashiqi: साल 1990 में अपनी पहली डेब्यू फ़िल्म आशिकी से पूरे देश के युवाओं के दिलों में खास पहचान बना चुके राहुल रॉय की नई फ़िल्म का लुक देखने के बाद में आप हैरान रह जाएंगे. खूबसूरत मॉडल की तरह नजर आने वाले राहुल को करीब

Aashiqi:2 साल पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.

वह लंबे समय तक बिस्तर पर रहने के बाद वह एक बार फिर फिल्मों में दिखने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार फिल्म के फर्स्ट लुक में उनकी तस्वीर देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. राहुल की अगली फिल्म है “अनोखी: द जर्नी आफ ए वूमेन.” ये एक वुमैन सेंट्रिक फिल्म है.

Aashiqi

Aashiqi: फ़िल्म में दिखाई गई हैं सौतेली माँ की कहानी

संजय कुमार सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक मां की कहानी है जो अपने सौतेले बेटे के लिए अपनी जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार हो जाती है. राहुल के अनुसार यह अलग तरह के सिनेमा का दौर है और ऐसे में अनोखी स्त्री को नए रूप में पेश किया गया है.

भारतीय समाज में आमतौर पर सौतेली मां की एक ख़ास छवि बनी हुई है. लेकिन क्या वाकई में यह सच है? क्या सौतेली मां निष्ठुर और खुदगर्ज होती है? इस फिल्म में राहुल रॉय के ऑपोजिट कशिश दुग्गल और कल्पना चाह भी नजर आएंगे. आपको बता दे, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू सर्टिफिकेट दिया है.

Aashiqi: ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल की हुई वापसी

जनवरी 2021 में राहुल रॉय जब कारगिल में फिल्म एलएसी: लाईव द बैटल इन कारगिल की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें ब्रेन स्टॉप हुआ था. तब उन्हें कारगिल से हवाई जहाज के जरिए जम्मू और वहां से मुंबई लाया गया था. इस दौरान उनकी बहन ने उनकी देखभाल की और वह स्वस्थ होकर शूटिंग पर फिर लौट हो चुके हैं. ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उन्हें बोलने में समस्या आ रही थी. मगर अब वह इससे ठीक हो चुके हैं.

Aashiqi

फिल्म आशिकी के बाद राहुल रॉय को भट्ट कैंप की जुनून और फिर तेरी कहानी याद आई में देखा जा चुका है. साल 2000 आते-आते वह लगातार दिख रहे थे. मगर फिर धीरे-धीरे उनकी फिल्में कम होती गई. इस बीच में उन्होंने कुछ टीवी सीरियल किए और इसके बाद साल 2006 में वे टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आए और वह इस शो के विनर भी बन गए. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर ज्यादा रफ्तार नहीं पकड़ सका.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *