Drishyam 2: दृश्यम के पार्ट 2 से अक्षय खन्ना का लुक हुआ वायरल, लग रहे है धाँसू अवतार में, बढ़ने वाली है अजय देवगन की मुश्किलें?

Drishyam 2: काफी लंबे समय से दृश्यम 2 फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई हैँ। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन नजर आने वाली हैं। दृश्यम फिल्म से जुड़ी छोटी से बड़ी अपडेट आए दिन दृश्यम फिल्म के मेकर्स शेयर करते रहते हैं। काफी लंबे समय से इस फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज पाया गया है।
अब फिल्म मेकर्स इस फिल्म मे मौजूद स्टारकास्ट के किरदारों के नए नए पोस्टर तैयार कर अपने राज के परदे खोल रहे हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले तब्बू का फर्स्ट लुक का पोस्टर तैयार किया गया था। लेकिन अब अक्षय खन्ना का भी पोस्टर तैयार कर सभी फैंस के मन में फिल्म के लिए क्रेज बढ़ाया जा रहा है।

अक्षय खन्ना का तैयार किया गया फर्स्ट लुक पोस्टर खुद तब्बू ने अपने इंस्टा आईडी द्वारा शेयर किया है। इतना ही नहीं बल्कि अक्षय खन्ना के किरदार के बारे में भी कुछ बातें भी शेयर की है। आप देख सकते हैं कि अक्षय खन्ना शतरंज के बोर्ड के साथ नजर आ रहे हैं जो कि देखने में काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहा है।
पोस्टर द्वारा आप देख सकते हैं कि अक्षय खन्ना कितनी शातिर तरीके से शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर के साथ तब्बू ने कैप्शन भी लिखा है कि दुश्मन को हराने का मौका दुश्मन खुद ही दिया करता है। इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस में इस फिल्म के लिए और भी उत्सुकता बढ़ गई है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो जाएगी।
Drishyam 2: अक्षय खन्ना के रोल पर बना हुआ है सस्पेंस
हमारे सूत्रों से यह पता चला है कि अक्षय खन्ना के पोस्टर द्वारा लोगों के मन में यह सवाल आ चुका है कि उनका इस फिल्म में क्या किरदार है। फिलहाल फिल्मेकर द्वारा अक्षय खन्ना के किरदार को लेकर किसी भी तरह से खुलासा नहीं किया है। ताकि फैंस सोचते रहे कि अक्षय खन्ना का इस फिल्म में क्या रोल रहेगा।

फिलहाल फैंस ये तो जानते ही हैं कि अजय देवगन फर्स्ट पार्ट की तरह विजय सावलकर का किरदार निभाएंगे। इस किरदार को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है। अजय देवगन के साथ-साथ वहीं दूसरी और तब्बू फिर से इस फिल्म में आईजी मीरा देशमुख का किरदार निभाती हुई नजर आएगी।
Drishyam 2: 2015 में रिलीज हुई थी दृश्यम हिंदी रिमेक
हमारे सूत्रों से यह पता चला है कि फर्स्ट पार्ट के ऊपर ही दूसरे पार्ट को बनाया गया है। सेकंड पार्ट की कहानी वहीं से शुरू की जाएगी जहां से पहले पार्ट को खत्म किया गया था। फिलहाल देखने से तो ऐसा लग रहा है कि पहले पार्ट से और भी ज्यादा सस्पेंस और एक्शन से दूसरा पार्ट भरा हुआ रहेगा।

दृश्यम फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर श्रीकांत का मंत्र थे। लेकिन इस बार दृश्यम पार्ट 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक है। ये साउथ के सुपरस्टार मोहन की फिल्म ‘दृश्यम’ का रीमेक थी.
1 thought on “Drishyam 2: दृश्यम के पार्ट 2 से अक्षय खन्ना का लुक हुआ वायरल, लग रहे है धाँसू अवतार में, बढ़ने वाली है अजय देवगन की मुश्किलें?”