Himachal News: नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के साथ घोषित पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया है । गुरुवार को लोअर बाज़ार से काँग्रेस प्रत्याशी उमंग बंगा ने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया है।
मिडल बाज़ार से शुरू किये प्रचार के दौरान वह लोअर बाज़ार से होते हुए वार्ड के अन्य क्षेत्रों में जाकर उन्होंने लोगों से वोट की अपील की ।
आज से नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ हो गई
वहीं आज से नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी है।बाज़ार का क्षेत्र होने के कारण यहां व्यापारी वर्ग काफी संख्या में है।चुनाव प्रचार आरम्भ करने के साथ ही उमंग बंगा ने कहा कि पूर्व में उनके पार्षद इंद्रजीत सिंह ने काफी अच्छे काम किए है। उन्होंने कहा कि लोअर बाजार वार्ड में सीढ़ियों की बात की जाए या फिर मंदिर तक की सड़क भी पूर्व पार्षद के कार्यकाल में पक्की हुई है।
विकास कार्य करवाने की दिक्कत नही आयेगी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार भी कांग्रेस की है और शिमला शहरी के विधायक भी कांग्रेस के है और सरकार भी बहुत अच्छा काम कर रही है ऐसे में उन्हें किसी भी विकास कार्य करवाने की दिक्कत नही आयेगी।
वार्ड में गार्बेज, और बुजुर्ग लोगों की सेवा के टेंपो ट्रेवलर्स चलाने को लेकर मुद्दा रहेगा लेकिन उसे भी सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी जनता के मुद्दे होंगे उन्हें नगर निगम के हाउस में लेकर जाएंगे और सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
see more..Himachal News: उपायुक्त ने ली जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक