Budhavaar: यह तो आप सभी जानते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी की खास तौर पर पूजा की जाती है, ताकि हमारे व्यापार में वृद्धि हो सके। यहां तक कि ऐसा भी कहा जाता है कि बुधवार के दिन पूरे विधि विधान से पूजा करने से आप गणेश जी से अपना मनचाहा वरदान मांग सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके व्यापार में और करियर में वृद्धि हो तो आप ये 5 चीजें कर लीजिए, ताकि आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो सके। हम आपको बताएंगे कि वह पांच चीजें कौन सी है?
Budhavaar: हरी मूंग:
हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि हरी मूंग का दान करना इस दिन काफी शुभ माना जाता है। बुधवार के दिन हरी मूंग का दान करने से माता लक्ष्मी और गणेश जी दोनों ही प्रसन्न हो जाते हैं। यहां तक कि अगर आपकी कुंडली में बुधवार कमजोर है, तो वह भी परेशानी दूर हो जाती है। इसके अलावा आप चाहे तो शिवलिंग पर भी हरी मूंग का चढ़ा कर सकते हैँ, क्योंकि यह भी काफी लाभकारी होता है।
Budhavaar: बप्पा को दूर्वा अर्पित करें:
अगर लंबे समय से आप एक मनोकामना पूरी करने पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो बुधवार के दिन आपको शमी का पत्ता और दूर्वा बप्पा को अर्पण करना चाहिए। खास तौर पर हो सके तो दूर्वा के 21 घाट बनाकर गणेश जी के माथे पर रखें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी।
Budhavaar: गाय को घास खिलाएं:
हमारे शास्त्रों में लिखा गया है कि एक गाय में 33 कोटि देवी देवता समाए हुए हैं। इसलिए हो सके तो बुधवार के दिन से 3 महीने तक गाय को या तो पालक या फिर हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से आपके ग्रह दोष वाली परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ आपके जीवन के सारे कष्ट भी दूर हो जाएंगे।
Budhavaar: बुधवार के मंत्रों का जाप :
हमारे शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में बुधवार कमजोर होता है। उन्हें बुधवार के मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सारे परेशानियां चल जाएगी। हम आपको बताते हैं कि यह मंत्र कौन सा है बीज मंत्र : “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:” ऐसा कहा जाता है कि यह जाप करने से आपके तरक्की के सारे द्वार खुल जाएंगे।
Budhavaar: त्राणहरता गणेश जी का पाठ :
हिंदू धर्म में ऐसा कहा गया है कि अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं तो आपको तरण हर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आप के आर्थिक तंगी की परेशानी दूर हो जाएगी और साथ ही साथ आपके ऊपर जो भी कर्जा है वह दूर होने लग जाएगा। ऐसा करने से आपकी जिंदगी में उन्नति के मार्ग खुल जाएंगे।