Automobile: एक बेनलिंग इंडिया नामक टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने 15 अगस्त के दिन अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम ‘बिलीव’ रखा गया है और कंपनी का कहना है कि मुख्य रूप से सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर का निर्माण किया गया है. बेनलिंग इंडिया के नाम से यह कंपनी गुरुग्राम में स्थित है. स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 97520 रुपए बताई जा रही है और इसे छह कलर के अंदर लॉन्च किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की तीन हजार यूनिट तैयार कर ली गई है. 9000 यूनिट नवंबर से तैयार की जाएगी. यह मैजिक ग्रे, पर्पल, येलो, ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर में अवेलेबल है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड रेंज 70 से 75 किलोमीटर के बीच है. एक बार चार्ज करने पर है 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस स्कूटर में लिथियम आयरन फास्फेट पर बेस्ड नई जनरेशन की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 36 महीने की या फिर 50000 किलो मीटर तक की वारंटी भी दी जा रही है. इसमें एक खास फंक्शन दिया गया है जिसे ब्रेकडाउन असिस्ट कहा जा रहा है. इस स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट फंक्शन का यूज करके व्यक्ति 25 किलोमीटर तक चल सकता है.
बैटरी को कर सकते है स्वाइप
इस कंपनी के स्कूटर के साथ आपको स्वाइपेबल बैटरी भी मिलती है. इस एलएफपी बैटरी के साथ आपको एक माइक्रो चार्जर और एक ऑटो कट ऑफ सिस्टम भी मिलता है. यह बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. इसमें दी जा रही BLDC बैटरी वाटर प्रूफ है और इसकी क्षमता 3.2 kWh है. इस स्कूटर को अधिकतम 75 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है. इसके साथ ही यह बहुत भारी वजन में है. इसका वजन 248 किलोग्राम है. कंपनी ने यह भी बताया है कि यह केवल 5.5 सेकंड में किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं.

स्कूटर में मिलेंगे आधुनिक फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए जमाने के फीचर दिए गए हैं. जिनमें मोबाइल एप कनेक्टिविटी, रियल टाइम ट्रैकिंग, मल्टीपल स्पीड मोड, कीलेस स्टार्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल चार्जिंग और एक एंटी थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है. इस स्कूटर में 250 किलो वजन ले कर जाने की क्षमता है. इसके आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. कंपनी ने इसे विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए बनाया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ARAI/ICAT द्वारा प्रमाणित भी किया जा चुका है.
Read More..हूबहू इंसानों की तरह दिखने वाला रोबोट हुआ लॉन्च, भावनाओं को भी करेगा महसूस









16 Responses
You got a very wonderful website, Gladiolus I found it through yahoo.
Great post, I conceive blog owners should larn a lot from this site its rattling user pleasant.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.