Technology: मार्केट में आया है नया AC! बेड में फिट होकर कमरे को बना देता है फ्रीजर, कीमत जान हो जाओगे हैरान!

Technology: पूरे भारत में बरसात का सीजन चल रहा है. लेकिन गर्मी और उमस तो लोगों का पीछा ही नहीं छोड़ रही है. इस गर्मी के आगे कूलर पंखे सब फेल हो गए हैं. तड़पती फड़कती गर्मी को सिर्फ AC ही शांत कर सकता है. आजकल तो बाजार में कई कंपनियों के AC उपलब्ध है. हर प्रकार के AC की अपनी अलग विशेषता है. कोई दीवार पर टांगा जाता है तो कोई खिड़की में फिट किया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक अनोखे AC के बारे में बताएंगे जो कि आपकी बेड में भी फिट हो सकता है.

यह AC मैट्रेस में फिट होकर पूरे बेड को एकदम चिल्ड कर देता है. जैसे ही आप बेड पर सोने के लिए जाएंगे तो आप को एकदम ठंडक महसूस होगी. आपको बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं होगा. ज्यादातर लोगों ने इस AC के बारे में आज तक नहीं सुना होगा. आज हम आपको इसकी कीमत और इसके फीचर्स बताने जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर….
Read More ..स्मार्टफोन को बनाना चाहते हैं वाटर प्रूफ! तो अपनाएं ये कुछ खास तरीके
AC की कीमत :- आजकल हर ऑनलाइन साइट पर यह AC मिल जाता है. लेकिन आपको बता दें कि Alibaba.Com पर ये मिनी पोर्टेबल AC 15 से ₹16000 का आपको मिलेगा. इसमें दो यूनिट लगाए जाते है. यह AC दो यूनिट से मिलकर पूरा बनता है. बाकी और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और ऐप है जिन पर भी इस प्रकार का AC आपको आसानी स्वागत मिल जाएगा.
इस प्रकार करता है काम :- इस AC के साथ आपको एक मैट्रेस मिलती है या फिर यूं कह सकते हैं कि एक मैट्रेस के साथ यह एयर कंडीशनर आपको मिलता है. इस AC को एक पाइप के जरिए जोड़ा जाता है. जैसे ही इस एयर कंडीशनर को पाइप से जोड़ा जाता है यह पूरी मैट्रेस में ठंडी हवा फैला देता है और आपकी मैट्रेस एकदम ठंडी हो जाती है. पाइप के जरिए ठंडी हवा मैट्रेस में अंदर जाती है, जिससे मैट्रेस पर बैठने वाले या लेटने वालों को बिल्कुल ठंडी हवा मिलती है.