Entertainment: बॉलीवुड की ये हसीनाएं अपने प्लस साइज़ के कारण कर चुकी हैं ट्रॉलर्स का सामना

Entertainment

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Entertainment: माना जाता हैं कि बॉलीवुड में सफलता हासिल करने के लिए खूबसूरती और परफेक्ट शेप का होना बेहद जरूरी है. हालांकि हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन जैसी कई एक्टर्स है. जिन्होंने अपने प्लस साइज के साथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. आज वह एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं.

Entertainment: सोनाक्षी सिन्हा :-

बता दे इंडस्ट्री में आने से पहले सोनाक्षी सिन्हा 75 किलो की थी. बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एक्ट्रेस ने 30 किलो वजन कम किया था. हालांकि एक इंटरव्यू में सोनाक्षी बता चुकी है कि उन्होंने कभी भी अपने वजन को खुद पर हावी नहीं होने दिया. हालांकि सोनाक्षी को सोशल मीडिया के ऊपर कई बार वजन को लेकर ट्रोल किया जा चुका है. एक बार एक यूजर ने सोनाक्षी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- “आप हवा खाया करो”.

Entertainment

Entertainment: विद्या बालन :-

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शामिल एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम तो होना ही था. आपको बता दें कि विद्या को थायराइड की समस्या है. लेकिन उन्हें उनके बढ़ते हुए वजन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार ट्रोल किया जा चुका है. लेकिन ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘तुम्हारी सुलू’ जैसी फिल्मों के जरिए विद्या ने साबित कर दिखाया है कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है.

Entertainment

Entertainment: हुमा कुरैशी :-

इस कड़ी में हुमा कुरैशी का नाम भी शामिल हैं. ‘बदलापुर’, ‘गैस ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के दिल में खास जगह बना ली है. इसके साथ ही हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज महारानी 2 को भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कहा जाता है, शुरुआत में हुमा कुरैशी को उनके वजन के लिए काफी ज्यादा सुनना पड़ता था.

Entertainment

Entertainment: नेहा धूपिया :-

नेहा धूपिया बेहद खूबसूरत एक्टर्स में से एक है. वही प्रेगनेंसी के बाद उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. लेकिन स्टाइल गेम में नेहा को कोई भी मात नहीं दे सकता हैं. वही ट्रोलर्स का भी नेहा पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

Entertainment

Entertainment: परिणीति चोपड़ा :-

परिणीति चोपड़ा कई बार बॉडी पॉजिटिव के बारे में बात कर चुकी है. जब वह इंडस्ट्री में नहीं आई थी. तब फैंस उनके गोल मटोल शरीर को काफी पसंद किया करते थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की और ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि परिणीति चोपड़ा का टैलेंट उनके लुक से परे हैं.

Entertainment

Entertainment: आयशा टाकिया :-

आयशा टाकिया को तो आप जानते ही होंगे, जो सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म वांटेड में काम कर चुकी है. अपने बढ़ते हुए वजन के बावजूद आयशा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. उनकी खूबसूरती अभी भी फैंस को दीवाना कर देती है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके वजन को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए.

Entertainment
Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib

12 Responses

  1. Pingback: Dental
  2. https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。

  3. Pingback: tea
  4. Pingback: som777
  5. Pingback: usa89
  6. Pingback: namo89
  7. Pingback: Pinco yukle AZ
  8. Pingback: 1win app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *