Salman Khan: सलमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में किए 34 साल पूरे, नए लुक के साथ किया नई फिल्म का ऐलान

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री में 26 अगस्त को 34 साल पूरे हो चुके है. दबंग सलमान खान की 26 अगस्त के दिन ही 34 साल पहले पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म से सलमान खान के सितारे चमक उठे. तब से लेकर अब तक सलमान खान ने अपने बॉलीवुड करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसी दिन सलमान खान ने अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है.

सलमान ने किया नई फिल्म का ऐलान
इसी के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. सलमान खान ने इस फिल्म का नाम “किसी का भाई किसी की जान” बताया है. इस फिल्म का अनाउंसमेंट सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है. इस वीडियो में फिल्म का नाम बताते हुए सलमान खान ने अपने नए लुक का भी खुलासा किया है.
सलमान खान (Salman Khan) के अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट करने के साथ ही उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. फैंस उन्हें आगामी फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं और उनके नए लुक की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. बॉलीवुड गलियारों में ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि सलमान खान ने अपनी फिल्म कभी “कभी ईद कभी दिवाली” का नाम बदलकर “किसी का भाई किसी की जान” कर दिया है. लेकिन इस बात को लेकर अभी तक कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है.
सलमान की आगामी फिल्में
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की कई फिल्में आने वाली है.इन फिल्मों के लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ और पूजा हेगड़े के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ शामिल है. पिछली बार सलमान खान ‘अंतिम-द फाइनल ट्रुथ’ में एक्टिंग करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को भी लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. खबर आ रही है कि सलमान खान ने बिग बॉस के पूरे 16वें सीजन के लिए 1000 करोड़ रूपये की फीस मांगी है.