FIFA World Cup Final 2022: आज रात 8:30 बजे कतार के “लुसैल स्टेडियम” में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने जा रहा हैं.फुटबॉल के फैंस के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी हैं,आज रात यह पता लग जायेगा की कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीत रही हैं.
किन देशों के बीच होगी फाइनल मैच ?
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच मेसी की टीम अर्जेंटीना तथा फ्रांस के बीच होने वाली हैं.
मैच कहा और कब होने वाली हैं?
मैच आज क़तार के “लुसैल स्टेडियम” में भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे होगी.
हम मैच कहाँ देख सकते हैं ?
फीफा वर्ल्ड कप के मैचों को आप 18 तथा स्पोर्ट्स 18 के HD चैनल पर देख सकते हैं या फिर जिओ-सिनेमा के फ्री ऍप या फिर वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं.
जितने वाले टीम को इनाम के रूप में क्या मिलेगा ?
जानकारी के अनुसार जितने वाले टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अप रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी.से भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो विनर को 3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा इनाम मिले वाला हैं.
फीफा के ट्रॉफी का क्या मूल्य हैं ?
माना जाता हैं की फीफा वर्ल्ड की ट्रॉफी वर्ल्ड की सबसे महंगी ट्रॉफी हैं, जिसकी कीमत लगभग 144 करोड़ रूपये तक की हैं जो 18 कैरेट सोने से बनी है. अगर हम वजन की बात करे तो इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम तथा ऊंचाई 37 से थोड़ी कम हैं.
मैच | फीफा वर्ल्ड-कप फाइनल |
टीम | अर्जेंटीना संग फ्रांस |
समय | 8:30 PM |
स्टेडियम | लुसैल स्टेडियम |
चैनल | स्पोर्ट्स 18, जिओ सिनेमा |
आप लाइव फीफा की जानकारी इस लिंक के द्वारा भी ले सकते हैं https://www.fifa.com/fifaplus/en/live
Read More..FIFA Semi-Final France Vs Morocco : फ्रांस ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई,मोरक्को हुआ गेम से बहार
11 Responses
Very interesting subject, appreciate it for putting up.Leadership