Himachal Election2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में मंत्री राजेश पठानिया ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. वह आम आदमी पार्टी से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र संगठन महामंत्री थे. लेकिन उन्होंने अब नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के साथ हाथ मिला लिया.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पार्टी पर हमला भी किया है. उन्होंने बीजेपी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल के राज में बीजेपी ने जनता पर ध्यान नहीं दिया है. जनता कई प्रकार की समस्याओं से परेशान है. फोरलेन प्रभावित क्षेत्र के लोग अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी है.

Himachal Election : AAP की कोई नीति और नियत नहीं है
राजेश पठानिया ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उस पर नेट वार करते हुए कहा है कि आप पार्टी की कोई अच्छी नियत भी नहीं है और ना ही उनके कोई नीति है. इसके साथ ही अब प्रदेश की जनता का भाजपा के मोह से भंग हो चुका है. इस दौरान अजय महाजन ने राजेश पठानिया का धन्यवाद किया है.

Himachal Election : फोरलेन प्रभावित क्षेत्र के लिए निक्का भी गुनहगार
इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी अजय महाजन ने रणवीर निक्का पर हमला बोलते हुए कहा है कि नूरपुर विधानसभा के फोरलेन प्रभावितों के लिए वह भी उतने ही गुनहगार है जितनी गुनहगार भाजपा सरकार है. इसके अलावा राजेश पठानिया ने कहा कि जब रणवीर निक्का भाजपा से टिकट लेकर इस क्षेत्र में विजयी हो सकते हैं तो फोरलेन प्रभावितों की गुहार को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं. इस बात का जवाब तो उन्हें फोरलेन प्रभावितों को देना ही चाहिए.

16 Responses