PM Modi : बिलासपुर एम्स और करीब 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी को अपना दीवाना बना दिया है। प्रधानमंत्री ने अपना अभिभाषण पहाड़ी भाषा में किया और कहा ‘तुसां सारेयां जो मेरी राम-राम, तुसां जो एम्स दी बड़ी-बड़ी बधाई।’ अपने इस भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने जयराम ठाकुर सरकार खूब शाबाशी दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में हिमाचल ही एक ऐसा राज्य है। जिसने शत प्रतिशत कोवीड वैक्सीन का लक्ष्य पूरा किया है। ड्रोन पॉलिसी बनाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि देश भर में एम्स है। लेकिन हिमाचल का एम्स पहला ऐसा संस्थान है जो ग्रीन एम्स के नाम से जाना जाता है। उन्हें विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ शिलान्यास होते थे। लेकिन परियोजनाओं को मूर्ति रूप नहीं दिया जाता था। लेकिन अब अटकना, लटकना और भटकने का जमाना गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल को राष्ट्र रक्षक के रूप में जाना जाता है। क्योंकि यहां के वीर सपूतों ने मां भारती की रक्षा के लिए अहम योगदान दिया है। एम्स ने हिमाचल जीवन रक्षक के रूप में जाना जाएगा। एम्स मेडिकल टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्लैक ड्रग पार्क में सिर्फ तीन राज्य हैं और उनमें हिमाचल को भी चुना गया है। हिमाचल वीरों की धरती है। मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है, हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावना है। जब लोग विदेशों से इलाज कराने हिमाचल आएंगे। तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियों को भी देखेंगे।
हिमाचल प्रदेश के दोनों हाथों में लड्डू है। प्रधानमंत्री ने सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि श्री ठाकुर ने केंद्र के प्रयासों को विस्तार देकर नई पहल शुरू की है। जिससे हिमाचल तरक्की को चूम रहा है।
जयराम ठाकुर ने ठान लिया है कि करना है तो करना है और इसी लक्ष्य को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं। अभिभाषण के बाद नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू रवाना हुए।
10 Responses