Himachal Secretariat News : हिमाचल की सरकार लगातार एक पर एक फैसले ले रही हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक और बड़ा फैसला लिया हैं. वह यह हैं की हिमाचल सचिवालय में काम कर रहे कर्मचारी चाहे वह कोई भी हो जैसे या तो वह कोई कर्मचारी हो सकता हैं या अधिकारी,सूचनाएं कर्यालय तक ही रहनी चाहिए, वह बाहर नहीं जानी चाहिए.यह आदेश देने से पहले सरकार को संदेह हो गया था की महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक की जा रही हैं. जिसका परिणाम कभी भी सटीक नहीं होगा.कामों में गोपनीयता का होना आवश्यक हैं, इसलिए कहा गया हैं की अगर ऐसा करते कोई भी पाया गया तो आवश्यक करवाई की जाएगी.
मुख्य हाइलाइट्स –
-सचिवालय कर्मियों को हिमाचल सरकार से मिला आदेश.
-सूचनाओं को लीक करने पर होगी कार्यवाही.
-गोपनीयता रखने का मिला हैं आदेश.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिमाचल में सुक्खू सरकार काफी एक्शन मोड में हैं और जरुरत पड़ने पर हिमाचल के लिए अहम् फैसले भी ले रही हैं जोकि हिमाचल के लिए काफी अच्छी बात हैं.किसी भी राज्य को चलने के लिए नियमित अनुसाशन का होना बहुत जरुरी हैं और हिमाचल सरकार वही कर रही हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
17 Responses