website average bounce rate

IAS Salary: जानिए आखिर एक आईएएस ऑफिसर को कितनी मिलती हैं सैलेरी और क्या क्या मिलती है सुविधाएं

IAS Salary

IAS Salary: संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी की गई सिविल सर्विसेज परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता हैं. इसके बावजूद, हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा इसमें भाग लेते हैं. लेकिन कुछेक अभ्यर्थी ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाते हैं और परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों में कुछ ही इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ऑफिसर बन पाते हैं. हमारे समाज में आईएएस के पद को बेहद सम्मानित माना जाता हैं. लोग जानना चाहते हैं आईएएस ऑफिसर की सैलेरी कितनी होती है और उन्हें किन-किन सुविधाओं का लाभ मिलता है.

IAS Salary: विभिन्न मंत्रालयों में करते हैं काम

रिपोर्ट के मुताबिक कई यूपीएससी ट्रैक करने वाले अभ्यर्थियों को आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश के नौकरशाही ढाचे में काम करने की इजाजत दी जाती है. आईएएस अधिकारी सरकार के विभिन्न मंत्रालय और प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं. एक आईएएस के लिए उसकी पूरी सर्विस में सबसे ऊँचा पद कैबिनेट सचिव का होता है. हर आईएएस ऑफिसर का इस पद पर पहुंचने का सपना होता हैं.

IAS Salary

IAS Salary: कितनी होती हैं एक आईएएस की सैलेरी

आईएएस ऑफिसर की सैलरी की बात की जाए तो उसको सातवें वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी के रूप में ₹56000 मिलते हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारियों को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. एक आईएएस अधिकारी को प्रतिमाह ₹100000 से ज्यादा की सैलरी दी जाती है. वहीं अगर कोई आईएएस ऑफिसर कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंचता है तो उसकी प्रति माह सैलेरी 2.5 लाख रूपये तक होती हैं. आईएएस को सबसे अधिक सैलेरी कबिनेट के पद पर पहुंचने पर मिलती हैं.

IAS Salary: सैलेरी के साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं

आईएएस अधिकारियों के अलग-अलग पे बैंड है. जिसके तहत उनको पद के अनुसार अलग-अलग तरह की कुछ खास सुविधाएं दी जाती है. इसमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल जैसे पे बैंड शामिल है. एक आईएएस ऑफिसर को बेसिक सैलरी और पे-बैंड के अलावा हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी दिया जाता हैं. वहीं आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग के दौरान कहीं और जाना पड़े तो से सरकारी घर समेत कई सुविधाए दी जाती हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *