इंडिया के मार्केट में जब किआ मोटर्स ने कदम रखा था तब ब्रांड कुछ समय में ही अपनी लोकप्रिय हासिल कर ली थी। वही कंपनी ने सबसे पहले साल 2019 में सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च किया और बाजार में अपनी जगह बनाना शुरू किया। वही सेल्टोस एक शानदार SUV बन गयी है जिसमें फीचर्स की भरमार है लेकिन यह कार बिक्री के मामले में Hyundai Creta से ठीक नहीं है।ऐसे में कंपनी कार के लिए ऑफर का सहारा ले रही है। जिसके जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को 2 लाख रूपये तक की छूट दे रही है।
Kia Seltos पर 2 लाख का डिस्काउंट
Kia HTX Diesel: 1. 93 लाख का डिस्काउंट
HTX Plus Diesel iMT: 1.99 लाख का डिस्काउंट
HTK Diesel iMT: 1.87 लाख का डिस्काउंट
HTX 1.5L टर्बो पेट्रोल: 1. 98 लाख का डिस्काउंट
इंजन और पावर
इंजन की बात की जाए तो Seltos में 1.5L का पेट्रोल मिलता है 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 7 स्पीड DCT और मैनुअल गियेबोक्स मिल जाता है इसके साथ ही इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा और कंपनी का दावा है कि 19.1 kmpl की माइलेज मिलेगी।
कीमत
Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है। सेल्टॉस में फीचर्स को काफी बढ़िया हैं लेकिन इसके डिजाइन में अच्छा फील नहीं है। परफॉरमेंस के मामले में भी यह इम्प्रेस नहीं करती। इतना ही नहीं लम्बी दूरी पर यह थका देती है। खरीदने से पहले सेल्टॉस की टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर ली है।
फीचर्स
आपको बता दे, Seltos में फीचर्स की लम्बी लिस्ट है, इसमें डुअल TFT स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड सीट्स और सनरूफ की सुविधा मिलेगी। इस गाड़ी में स्पेस की कोई कमी है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो ग्लॉसी ब्लैक में हैं।
बिक्री में हुंडई क्रेटा से है पीछे
Hyundai Creta को जितनी कामयाबी मिली उतनी Kia Seltos को नहीं मिली। अब इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इस समय क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले SUV है। क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन मिल जाते है।