Kolakta Film Festival : कोलकाता फिल्म फेस्टिवल समारोह (Kolkata International Film Festival) में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ जाया बच्चन,शाहरुख खान,रानी मुख़र्जी के साथ-साथ अन्य कई सितारें मौजूद थे.अमिताभ बच्चन ने भरे समारोह में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर अपनी बात की जिसके कारण बीजेपी तथा टीएमसी के बीच जंग छिड़ गयी हैं.
अमिताभ बच्चन ने कहा कि “जब बात सिनेमा कि आती हैं तो -आज भी अभिव्यक्ति के आजादी को लेकर सवाल उठाये जाते हैं.यहाँ पैर बैठे सभी सितारें इस बात से सहमत होंगी कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर आज भी सवाल उठाये जा रहे हैं.
नकारत्मकता से बढ़ती हैं सोशल मिडिया की खपत –
अमिताभ ने कहा की – “नकरात्मकता सोशल मिडिया की खपत को बढाती हैं, जिससे एक तरह की धारणा को बढ़ावा मिलता हैं और वो आगे चलकर मिडिया को विनाशकारी तथा विध्वंसकारी बनाती है’
पोसिटिविटी के कारण लोग अभी भी जिन्दा हैं-
शाहरुख खान ने कहा -” दुनिया नार्मल तथा खुश हैं, मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं,दुनिया चाहे जो भी कर ले, सारे पॉजिटिव लोग खुश तथा जिन्दा रहेंगे.
Read More..Cirkus Movie : आ रही हैं 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म, दिखेगी दीपिका-रणवीर की जोड़ी
6 Responses
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Money from blog