Mission Majnu : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ का ऑफिसियल टीज़र हुआ रिलीज़

Mission Majnu : ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा’ जिसने ‘शेरशाह’ जैसी फिल्म बॉलीवुड को दी हैं, एक बार फिर ‘मिशन मजनू’ नाम से ही पता लग पा रहा हैं की फिल्म देश-भक्ति से सम्बंधित हैं.मूवी का टीजर आज रिलीज़ हो गया हैं जिसे आप नेटफ्लिक्स पैर देख सकेंगे.अब देखना यह हैं की क्या शेरशाह जैसी यह मूवी हैं या नहीं.

एक बार फिर ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा’ ‘रश्मिका’ जोकि साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं उनके साथ लव एंगल में दिखेंगे. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय एजेंट हैं जो पाकिस्तान में जासूस करने के लिए गए होते हैं. महत्वपूर्ण बात यह हैं की इस फिल्म सिद्धार्थ एक एजेंट के रूप में अपने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. भक्ति से भरी इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए क्योकि आखिर कर बात हमारे देश के लिए बनी फिल्म की हैं.
फिल्म | ‘मिशन मजनू’ |
निर्देशक | शान्तनु बाग्ची |
अभिनेता-वर्ग | सिद्धार्थ और रश्मिका के अलावा, परमीत सेठी, मीर सरवार और जाकिर हुसैन |
फिल्म देखने के लिए वेबसाइट | नेटफ्लिक् |
रिलीज़-डेट | 20 जनवरी |
भाषा | हिंदी |
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह कहानी सच्ची कहानी से प्रेरित हैं तथा इसे उसी तरह लोगों के समक्ष दिखाने की कोशिश की गयी हैं. 1971 की इस घटना के अनुसार ही सेट को तैयार किया गया ताकि मूवी में असली झलक मिल सके.फिल्म में सिद्धार्थ और रश्मिका के अलावा, परमीत सेठी, मीर सरवार और जाकिर हुसैन अहम भूमिका में हैं।
नेटफ्लिक्स के लिंक से आप इस मूवी को देख सकते हैं. https://www.netflix.com/browse
Read More..Cirkus Movie : आ रही हैं 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म, दिखेगी दीपिका-रणवीर की जोड़ी