आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना को दिल्ली में लागू करने को लेकर के तेजी से काम किया जा रहा है। इस योजना को लेकर के दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के साथ MOU साइन कर सकती है। इस योजना में 10 अप्रैल तक एक लाख से अधिक लोगों को शामिल करने की संभावना है। इस योजना से दिल्ली के गरीब परिवारों और खासकर अंत्योदय अन्न योजना वाले परिवारों को शामिल किया गया है। इस योना के तहत 60 अस्पतालों को शामिल किया गया है जहां पर यह लोग अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है तो आइए जान लेते है इस योजना के लिए रजिट्रेशन कब से शुरू हो रहे है।
आज साइन होगा MoU
पूरे देशभर में चल रही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना अब दिल्ली में भी लागू की जा रही है इसके लिए 5 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता हुआ है। वही 10 अप्रैल से इस योजना के लिए रजिट्रेशन भी शुरू हो गए है इस महीने में एक लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।
कितने अस्पतालों को किया गया शामिल?
इस योजना के तहत 60 से अधिक अस्पताल को जोड़ा गया है इसमें अधिकतर छोटे अस्पताल शामिल किए गए है इसके साथ ही केंद्र के एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग में यह स्कीम लागू है। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में कई बड़े हॉस्पिटल है, जो वर्तमान में आयुष्मान योजना में फिक्स इलाज के रेट से खुश नहीं हैं। आने वाले समय में इन अस्पतालों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। जल्द ही इस योजना के लिए रजिट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसके बाद आप आयुष्मान पोर्टल पर जाकर के अप्लाई कर सकते है।
आपको बता केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को 23 सितंबर 2018 को लागू किया गया था। इसका उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना है।
