website average bounce rate

Paush Purnima 2023 : नए साल 2023 की पहली पूर्णिमा, करे यह उपाय पूरा साल मिलेगा, माँ लक्ष्मी का साथ

Paush Purnima 2023 : कल साल का पहला दिन शुरू होने जा रहा हैं और ऐसे में हर कोई चाहता हैं की नया साल सुख-समृद्धि, धन-दौलत से भरा रहे.हम आज आपके लिए कुछ ऐसी आस्था की चीज़े शेयर करने वाले हैं, जिससे आपका 2023 बहुत ही अच्छा जायेगा.हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा के दिन को बहुत ही महत्व दिया गया हैं क्योकि इसे बहुत ही शुभ दिन माना गया हैं.6 जनवरी 2023 को साल का पहला पूर्णिमा हैं, आइये जानते हैं ऐसे में आपको क्या करना चाहिए.

Table of Contents

माँ लक्ष्मी की तस्वीर

इस दिन माता लक्ष्मी और साथ में नारायण जी की पूजा करनी चाहिए, आइये जानते हैं पूजा की विधि –
-प्रातः काल उठे तथा सूर्य-देव को जल अवश्य चढ़ाये.
-माता लक्ष्मी तथा नारायण की मूर्ति की स्थापना करे.
-पूजा में रोली,हल्दी,पुष्प,फल,फूल,पंचामृत आदि से पूजा करे.
-व्रत का संकल्प ले और माता लक्ष्मी के व्रत-कथा को सुने.
-शाम के वक़्त चन्द्रमा को दूध में चीनी डालकर अर्ध्य दे.
-पूर्णिमा के रात्रि को भी माता लक्ष्मी की पूजा करे.

पौष पूर्णिमा का शुभ-मुहूर्त

पौष पूर्णिमा आरम्भ की तिथि6 जनवरी 2023, सुबह 2:14
पौष पूर्णिमा समाप्त की तिथि7 जनवरी 2023, सुबह 4:37
अभिजीत मुहूर्तसुबह 11:33, दोपहर 12:15
चंद्रोदय समयशाम 04:32
शुभ-मुहूर्त

पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी-नारायण पूजा के फायदे –
-धन की नहीं होगी कभी कमी.
-सकरात्मक ऊर्जा आपके घर पर हमेशा बना रहेगा.
-सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति.
-मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति.

इस साल अपने जिंदिगी को माँ लक्ष्मी तथा नारायण की कृपा से बेहतर बनाये, Firenib के तरफ से आपको नए साल 2023 की शुभकामनाये.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..Sankat Mochan Hanuman: संकटमोचन को प्रसन्न कर पाए सभी संकटो से मुक्ति,होगी असीम कृपा

Read More..

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *