website average bounce rate

PM Mother Death News: माँ के निधन से शोक में है मोदी जी,पार्थिव शरीर को दिया कन्धा

PM Mother Death News : प्रधानमंत्री मोदी जी की माँ हीराबेन मोदी को कौन नहीं जनता है,मोदी जी अपने माँ से बहुत ही जुड़े हुए थे.भले ही मोदी जी पुरे देश को सँभालने में कितने ही व्यस्त क्यों न हो वे अपने से मिलने तथा उनका आर्शीवाद लेने जरूर आया करते थे.आपकी जानकारी के लिए बता दे की शुक्रवार को हीराबेन मोदी की मृत्यु 100 वर्ष की उम्र में हो गया जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांधीनगर में ही किया गया जहाँ वे रहा करती थी.

Table of Contents

मोदी जी पार्थिव शरीर ले जाते हुए

बुधवार से हस्पताल में थी हीराबेन मोदी –

हीराबेन मोदी‘ को बुधवार की सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता अस्पताल’ में भर्ती कराया गया.तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शुक्रवार को वह हम सभी को अलविदा कह कर चली गयी.

मुखाग्नि देकर राजभवन के लिए रवाना हुए मोदी जी –
वैसे अगर कर्त्तव्यों का पालन कोई करना सीखे तो वह मोदी जी हैं.माँ को अपने भाइयों के साथ मुखअग्नि देने के बाद वे अपने कर्तव्यों पर वापस आये.PM पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे.सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्हें बंगाल में ‘बन्दे मातरम ट्रेन’ को हरा झंडा दिखाना था लेकिन यह कार्यक्रम उन्होंने विडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से पूरी की हैं.

राहुल गाँधी का प्रधानमंत्री को ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..PM Modi Goa Tour : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी आज गोवा दौरे पर, करेंगे ‘मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का उद्घाटन

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *