Shahid Kapoor: शाहिद की इस हरकत पर कियारा आडवाणी मारना चाहती थी उन्हें थप्पड़! जाने क्या हुआ था ऐसा

Shahid Kapoor: “कॉफी विद करण 7” में इस बार शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली है. यह दोनों बॉलीवुड स्टार्स अगले एपिसोड में एक साथ दिखाई देने वाले हैं. यह चैट शो बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट करते है.
कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हुए कई किस्से बताएंगे. इसी दौरान कियारा आडवाणी ने एक ऐसी बात बताई है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं. उन्होंने बताया कि एक गलत हरकत की वजह से वह शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना चाहती थी.

Shahid Kapoor : कियारा को करना पड़ा था लंबा इंतजार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वह एक्टर शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना चाहती थी. उन्होंने बताया कि, ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग के समय सेट पर आते हुए मुझे 3 या 4 दिन ही हुए थे. इसके बाद मुझे लगभग 8 घंटे तक लंबा इंतजार करने के लिए कहा गया था. यह इंतजार इसलिए करना पड़ा क्योंकि शाहिद कपूर के अगले सीन में उनके लिए जूते को लेकर डिस्कशन चल रहा था.’

Shahid Kapoor : करण ने किया सपोर्ट
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी कियारा आडवाणी का साथ देते हुए कहा कि, “अगर मुझे भी सिर्फ जूते का चुनाव करने के लिए 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ता, तो मैं भी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को इस बात पर थप्पड़ मार देता.” कियारा आडवाणी के द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है.
OTT पर आ रहा चैट शो
ऐसी जानकारी मिली है कि ‘कॉफी विद करण’ से अगले एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी कुछ टॉपिक पर बात करेंगे. जिनमें प्यार, परिवार, बॉलीवुड और शादी शामिल है. करण जौहर के इस चैट शो का नया एपिसोड हर गुरुवार रात 12:00 बजे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आता है. करण जौहर के इस चैट शो के हर सीजन को काफी प्यार मिला है.