Sirmour Accident : नागरिक उपमंडल संगड़ाह के डोम का बाग नामक स्थान पर गत रात्रि करीब अढ़ाई बजे 1 Applyed for टिपर गहरी खाई में गिरने से रोनहाट उपतहसील के पनोग गांव के 29 वर्षीय विरेंद्र सिंह पुत्र सूरत राम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Police के अनुसार संगड़ाह-हरिपुरधार-चोपाल road पर हुए इस Accident के बाद बिना किसी को सूचना दिए मौके से फरार Driver के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार दरअसल आसपास के लोगों को आज सुबह Accident का पता चला और हादसे के बाद समय रहते यदि घायल विरेंद्र को Hospital पंहुचाया जाता तो, संभवतः उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद मृतक का शव निकालने अथवा राहत व बचाव में लगे ग्रामीणों के साथ मौजूद BDC संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा सहित क्षेत्र के कईं BJP व Congress नेताओं ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, शुक्रवार दोपहर मृतक का शव Postmastem के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, घटनास्थल से लापता चालक के खिलाफ Case दर्ज किया गया है और छानबीन जारी है। संगड़ाह मे SDM व तहसीलदार के पद खाली है और कार्यवाहक तहसीलदार मदन लाल शर्मा ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 25000 ₹ की फौरी राहत जारी की गई है। गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister का विधानसभा हल्का रहे रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल की तंगहाल सड़कों पर जिला सिरमौर व हिमाचल के अन्य हिस्सों की औसत में Road Accident मे कहीं ज्यादा लोगों की जान जाती है। गत 3 माह में PWD Division Sangrah की कातिल सड़कें 9 लोगों की जान ले चुकी है।
इससे पूर्व गत 7 मार्च को शिवपुर के समीप हुए Car Accident मे 3, 15 जनवरी को अरट में BDC Chairman कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 तथा 7 जनवरी को खेगुआ में हुए Pick-up accident में 3 लोगों की जान जा चुकी है। 9 लोगों की जान जाने के बावजूद Police प्रशासन द्वारा हादसे रोकने के लिए एहतियातन कदम न उठाए जाने, PWD Minister के दावों के बावजूद संगड़ाह की सड़कों में सुधार न होने व यहां विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के पद खाली होने पर स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal News: बेटियों को सम्पत्ति में समान अधिकार प्रदान करने का सुक्खू सरकार का निर्णायक कदम