Sports : डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्ल्सन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

Sports : भारत के रहने वाले 16 वर्षीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने विश्व विजेता मैग्नस कार्ल्सन को एमचेस ऑनलाइन रैपिड शतरंज के नौवें दौर में हरा दिया है.
इसके साथ ही भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश विश्व चैंपियन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Sports :सफेद मोहरों से खेले मुकेश
एमचेस रैपिड शतरंज टूर्नामेंट मेल्टवार चैंपियंस टूर का एक हिस्सा है. इस टूर्नामेंट के अंतर्गत पांच भारतीय खिलाड़ियों के साथ 16 खिलाड़ी शामिल होते हैं. इस टूर्नामेंट के नौवें दौर में भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 29 चालों में जीत दर्ज की है.
वह अब 12 दौर के बाद 21 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुके है. इस लिस्ट में पोलैंड के क्रिस्टोफ डुड्डा 25 अंक के साथ पहले नंबर पर है और अजरबैजान के शखरियार 23 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.
गुकेश से एक दिन पहले भारत के ही 19 वर्षीय अर्जुन एरिगेसी ने विश्व चैंपियन कार्ल्सन को हराया था. इसके बाद मेल्टवार चैंपियंस शतरंज टूर ने ट्वीट करते हुए गुकेश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “गुकेश विश्व चैंपियन कार्ल्सन को हराने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया है, शाबाश!”

इस समय ग्रैंड मास्टर गुकेश के उम्र 16 वर्ष 4 महीने 20 दिन की है. इससे पहले 16 व्हाट्सएप 6 महीने 10 दिन की उम्र में आर प्रज्ञानानंदा ने एथरिंग्स मास्टर्स में कार्ल्सन को हराया था.
इसके अलावा अब एरिगेसी के 21 अंक है और वे चौथे स्थान पर मौजूद है. नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके विदित गुजराती 10वें नंबर पर है. आदित्य मित्तल 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
उन्होंने 12 दौर में एरिगेसी को हराया था. लेकिन लगातार तीन मुकाबले आदित्य मित्तल हार चुके थे. इसके अलावा पी हरिकृष्णा 15वें स्थान पर है, जिन्होंने केवल एक मुकाबला जीता है.