website average bounce rate

Sports News : जूनियर महिला वर्ल्ड चैंपियन में रमिता ने बनाया रिकॉर्ड, 10 मीटर एयर राइफल में बनी गोल्ड मेडलिस्ट

Sports News

Sports News : फिलहाल आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप खेली जा रही है जिसमें भारतीय निशानेबाज रमिता ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय निशानेबाज रमिता ने चीन की यिंग शेन को 16-12 से हराकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर प्रतिस्पर्धा में विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है और गोल्ड मेडलिस्ट बन चुकी है. इस प्रतियोगिता का सातवां दिन भारत के लिए काफी रोमांचक और अच्छा रहा है क्योंकि रमिता ने स्वर्ण और महिलाओं की 50 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में पहले तीन स्थान हासिल किए हैं.

Sports News

इंडिया अब तक इस प्रतियोगिता में कुल 25 पदक जीत चुका है, जिनमें से 10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. अगर मेडल की लिस्ट में देखा जाए तो चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान है.

पहले भारतीय खिलाड़ी रमिता और चीन की खिलाड़ी यिंग फाइनल मुकाबले में 12-12 की बराबरी पर थी. इसके बाद रमिता ने 10.8 और 10.7 के स्कोर किए. देखा जाए तो क्वालिफिकेशन में भारतीय खिलाड़ी ने 629.6 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है. लेकिन रैंकिंग के रावण में उन्होंने 262.8 अंक हासिल किए और सबसे ऊपर रहकर स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में भारत की तिलोत्तमा सेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

Sports News

Sports News : 50 मीटर पिस्टल में भारतीय लड़कियो का दबदबा

50 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में भी भारतीय लड़कियों का ही दबदबा रहा है. इस प्रतियोगिता में दिवांशी ने 547 अंक दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा 539 अंक हासिल कर वर्षा सिंह दूसरे स्थान पर तो 523 अंको के साथ तियाना तीसरे स्थान पर मौजूद रही. इसी के साथ ही भारतीय खिलाड़ी खुशी कपूर 521 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही.

Sports News

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में रजत पदक जीता और अभिनव चौधरी ने पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल जूनियर्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. इसके साथ ही विजय वीर सिद्धू ने पुरुषों के 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *