Himachal News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा कि सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था खुशहाली की पहचान होती है। प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही गांवों के विकास तथा पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर उन्हें धरातल पर लागू किया है।
यह विचार उन्होंने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां विकास खण्ड की सुकनाड़ा पंचायत में 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उदघाटन करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
सुकनाड़ा पंचायत में 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उदघाटन
इस मौके पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, बीडीओ श्याम सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,कांग्रेस ओबीसी सैल के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीणों के जन-जीवन को खुशहाल बनाने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में लोगों को स्थानीय स्तर पर एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागीय सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए गांवों में पंचायत सचिवालय बनाने की मुख्यमंत्री की सोच है जिस पर प्रदेश सरकार विशेष कार्य योजना तैयार कर रही है जिससे गरीब लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।
एडीबी के तहत पौंग डैम के सौंदर्यीकरण तथा अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित करने जा रही
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा ज़िला को पर्यटन राजधानी के रूप विकसित करने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार कांगड़ा जिला में जल, साहसिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि एडीबी के तहत पौंग डैम के सौंदर्यीकरण तथा अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित करने जा रही है। जिससे जलक्रीड़ा तथा अन्य पर्यटन गतिविधियां शुरू होने से जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा होगा वहीं स्थानीय लोगों विशेषकर बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कमेटियों का गठन कर उन्हें पंजीकृत किया जाएगा। जिसके तहत बेरोजगार युवा पर्यटन की दृष्टि से अपनी गतिविधियों को शुरू कर सकेंगे।कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सिद्धाथा नहर की तर्ज पर सुखाहार नहर का लंबित कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए वे प्रयासरत हैं ।
नगरोटा सूरियां के खब्बल में बनाये गए टूरिस्ट हट्स को शीघ्र ही क्रियाशील बनाया जाएगा
इसके अतिरिक्त गज तथा देहर खड्ड पर बनने वाले पुलों के कार्य को शुरू करने के लिए सीआरएफ के तहत मामला स्वीकृति हेतु भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति प्राप्त होने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां तथा साथ लगते क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां के खब्बल में बनाये गए टूरिस्ट हट्स को शीघ्र ही क्रियाशील बनाया जाएगा। प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कृषि व पशुपालन व्यवसाय कठिन होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘हिम उन्नति योजना’ शुरू की गई है। इसके अंतर्गत क्षेत्र विशेष क्षमता के अनुरूप दूध,दालों, सब्जियों, फूलों,फलों सहित नगदी फसलों के क्लस्टर बनाये जाएंगे जिसमें सभी संबंधित विभाग सामूहिक रूप से काम करेंगे। उन्होंने लोगों से खेतीबाड़ी और पशुपालन व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया।
क्षेत्र की सड़कों के बेहतर रखरखाव व सुधार के भी निर्देश दिए
चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने के लिये सत्ता सम्भालते ही पहले दिन से पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया है। इन सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू कर धरातल पर लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। जिसके तहत ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में भी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने तथा उन्हें विधायक चुनने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का श्रेय कांग्रेस पार्टी की सरकार को जाता है। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों के बेहतर रखरखाव व सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सुकनाड़ा में ओवरहेड टैंक निर्माण हेतु शीघ्र जगह चयन के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
विभागीय अधिकरिओं से लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र हल करने के निर्देश दिए
इस अवसर पर स्थानीय डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। इसके पश्चात कृषि मंत्री ने कथोली में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सुकनाड़ा तथा कथोली में जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकरिओं से लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। ज़िला परिषद सदस्य वीना धीमान, बीडीसी सदस्य वीना धीमान, सुकनाड़ा पंचायत के प्रधान कर्ण पठानिया, उपप्रधान सुरेश कुमार, कथोली के प्रधान गुरचरन सिंह बेदी, ज़िला कांग्रेस सचिव डॉ गुलशन चौधरी, कांग्रेस महासचिव राम पाल धीमान,उपाध्यक्ष गुरदेव भारती, पूर्व प्रिंसिपल डॉ हरबंस धीमान, ज़िला महिला कांग्रेस महासचिव रीना धरोच, कांग्रेस नेता राज शहरिया, सतीश धीमान, हाकम राम, सुदर्शन पटवारी, हंस राज, दर्शना देवी, विवेक ठाकुर लक्की सहित पंचायत प्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
See more..Himachal News: 14 जून को कुल्लू में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे रैली को सम्बोधित