Success Story: हर एक युवा को प्रेरणा की जरूरत होती है और उसे कैरियर में प्रेरणा अगर उसके घर से ही मिल जाए तो उसका तो कहना ही क्या ऐसी ही कहानी उतर प्रदेश के प्रतापगढ़ गांव की रहने वाली गरिमा सिंह की है उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है.गरिमा के पिता विजय प्रकाश सिंह लखनऊ में विधानसभा में संयुक्त सचिव के पद पर कार्य कर रहे हैं गरिमा सिंह को अपने पिता से ही प्रेरणा मिली है वह अपने पिता को देखकर सोचती थी कि वह भी एक दिन अफसर बने.वही आपको बता दें कि गरिमा सिंह के परिवार में उनके चाचा व बड़े पापा भी अफसर है.
गरिमा सिंह ने UPPCS की परीक्षा पास करते हुए अपने वर्ग में 6वां स्थान प्राप्त किया. गरिमा ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.
गरिमा ने बताया कि उनकी पढ़ाई शुरू से लखनऊ पब्लिक स्कूल में हुई है. उसके बाद उन्होंने लखनऊ के ही एक कालेज से कमेस्ट्री से मास्टर्स किया. पापा विधानसभा में थे, शुरू से ही मेरा बचपन अफसरों के बीच ही गुजरा है.तो मेरे में भी यही जज्बा था कि मैं भी अफसर बनूं, लेकिन में ये कर पाऊंगी कि नहीं ये पता नहीं था. इसी बीच मैंने डायट उन्नाव से BTC की परीक्षा पास की और 2020 में मेरा चयन प्राथमिक स्कूल में टीचर के रूप में हो गया. इसके बाद भी मैने UPPCS की तयारी जारी रखी.

इसलिए दिल्ली जाकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना शुरू कर दिया. मेरे घरवालों ने भी मेरा पुरा साथ दिया. मम्मी-पापा ने भरोसा किया और यह मेहनत रंग लाई और मेरा चयन खनन विभाग में हो गया.मेरी मां हाउस वाइफ हैं.
Success Story: गरिमा ने युवाओं और अभिभावकों को दिया संदेश
गरिमा सिंह ने युवा परीक्षार्थियों और उनके अभिवावकों के लिए भी मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि सभी पैरेंट्स से ये आग्रह है कि वह बेटियों को खुला आसमान दें. उन्हें खूब पढ़ाएं, और सबसे बड़ी बात उनपर भरोसा करें. इसके आलावा उन्होंने छात्रों से कहा है कि वो अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें, सफलता निश्चित मिलेगी भले ही उसे मिलने में थोड़ी देर हो. कुछ असफलताओं का सामना करना पड़े लेकिन अन्त में सफलता जरूर मिलेंगी
वहीं आपको बता दे की गरिमा सिंह यूपी के पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की भतीजी हैं. गरिमा के बड़े पापा वेद प्रकाश सिंह भी विधानसभा में संयुक्त सचिव हैं जबकि उनके चाचा सुरेश सिंह प्रतापगढ़ के करमाही गांव के ग्राम प्रधान हैं. गरिमा सिंह के मन में ‘अफसर बिटिया’ बनने का जज्बा उनके परिवार से ही जगा है।








37 Responses
Hello. Great job. I did not anticipate this. This is a impressive story. Thanks!
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.