Success Story: सरकारी नौकरी के दृढ़ निश्चय के साथ मिला दादा जी का साथ, मेहनत कर बन गई ऑफिसर, जाने इस IAS की सक्सेस स्टोरी

Success Story: सिविल सेवाओं की परीक्षा करना आसान नहीं है. देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा को बहुत ही कठिन माना जाता है. पूरे देश में आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनाने का सपना हर किसी व्यक्ति का पूरा नहीं होता. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है. लेकिन फिर भी कुछ लोग हार नहीं मानते और अपने मजबूत इरादों से अंत में अपना सपना जरूर पूरा करते हैं.

Success Story : प्राप्त की रैंक 51
आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने काफी मेहनत करके दृढ़ निश्चय से आईएएस का अपना सपना पूरा किया है. हम बात कर रहे हैं निशा ग्रेवाल की, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के दौरान ऑल इंडिया रैंक 51 प्राप्त की है. ऐसा उन्होंने अपने पहले अटेम्प्ट में ही किया है. निशा ग्रेवाल हरियाणा राज्य के भिवानी की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है.
निशा के पिताजी बिजली विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं तो उनकी माता गृहणी है. शुरुआत से ही निशा पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और उनके दादाजी ने उसका बहुत सपोर्ट किया. इन्होंने राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएट कर रखा है. वह अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह निश्चिंत थी कि उन्हें आगे जाकर यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करनी है.
Success Story : एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ कर
वह रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ कर अपनी तैयारी को मजबूत किया था. इसके बाद उन्होंने स्टैंडर्ड बुक्स की तरफ ध्यान दिया. निशा के अनुसार अगर किसी को घर पर तैयारी करने में परेशानी है तो है किसी संस्थान या कोचिंग में भी जाकर तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा आजकल तो ऑनलाइन स्टडी और काफी सारे ऑनलाइन ऐप्स है, जिनके माध्यम से आप सिविल सेवा की तैयारी कर सकते हैं.
निशा ग्रेवाल का मानना है कि अगर आपको सिविल सेवाओं की तैयारी करनी है तो आपको पहले से ही एक मजबूत रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा. आपको अपने सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी और रोजाना इस पर प्रैक्टिस करनी होगी. इसके अलावा निशा के अनुसार सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत सही रणनीति और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन के साथ आंसर लिखने का अभ्यास भी बहुत जरूरी है. तभी आप सिविल सेवा में जाने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं.