[Firenib]
Tata Technologies IPO: टाटा में निवेश करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज बेहतरीन मौका है. करीब दो दशक के बार टाटा ग्रुप के टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज बाजार में ओपन हो रहा है. इसके सब्सक्रिप्शन के लिए आप 24 नंवबर की शाम पांच बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है. इसका कारण है कि कंपनी ने अपने शेयरों का जो प्राइस बैंड सेट किया है, वो अनलिस्टेड प्राइस से करीब 47 प्रतिशत कम है. अनलिस्टेड मार्केट्स में टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 950 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में मार्केट को उम्मीद है कि संभावित तिथि पांच दिसंबर को लिस्ट होने के बाद, टाटा ग्रुप के इस शेयर से निवेशकों को बड़ा मुनाफा होने वाला है. इसी कारण से कंपनी के शेयरों पर 370 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी शेयर के अपर प्राइस बैंड 500 रुपये प्लस प्रीमियम 370 रुपये यानी शेयरों की कीमत 870 रुपये तक हो सकती है.
https://firenib.com/category/adyog-jagat/
Source link
