टाटा मोटर्स भारत के पॉपुलर ब्रांड में से एक है यह एक से बढ़कर एक कार ऑफर करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने कूपे स्टाइल वाली कार Tata Curvv की लांचिंग की थी। इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद में अब पेट्रोल और डीजल वर्जन भी मार्केट में लांच होने वाले है। कंपनी आने वाले 2 सितम्बर को दोनों वर्जन मार्केट में लांच कर रही है। फ़िलहाल कंपनी की तरफ से इसकी लांचिंग को लेकर के कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख रूपये के आस पास हो सकती है।
12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
आपको बता दे,Tata Curvv न्यू जनरेशन कार है, इसमें आपको 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है यह कार 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में आती है जो इसे हाई क्लास लुक देती है इस कार में आपको 9 स्पीकर और जेबीएल का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है।
कार में 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर
Tata Curvv में panoramic sunroof जैसे फीचर्स दिए गए है ये सामान्य सनरूफ के मुकाबले साइज़ में बड़ा होता है जिससे बाहरका व्यू आसानी से देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें आपको 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है जिससे इसे संकरी जगहों पर चलाना काफी आसान हो जाता है ये कार रिवर्स पार्किंग सेंसर ऑटो एसी और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज सिस्टम पर काम करती है।
185 डिग्री तक की टॉप स्पीड
Tata Curvv पेट्रोल और डीजल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 22 लाख रूपये तक हो सकती है कार में कार में 1.5 लीटर इंजन पावरट्रेन मिलेगा, कार में टर्बों इंजन भी ऑफर किया जा सकता है। यह कार तेज स्पीड के लिए 116 bhp और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही कार एक 185 kmph तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
Tata Curvv में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
कार में 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
कार में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है, जिससे इसे टूटी सड़कों पर चलाना आसान है।
टाटा की इस कार में क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट का एडवांस फीचर मिलेगा।
सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग मिलेंगे।