Himachal News: पच्छाद के नैना टिक्कर गांव मे तीन परिवारों के मकानो को खतरा यहा क्षेत्र में भारी बारिश अब लोगो के लिए आफत बन कर रह गई है ।
भारी बारिश से पच्छाद उपमंडल की नैना टिक्कर पंचायत के गांव थलपा में तीन मकान गिरने की कगार पर हैं।
थोड़े से क्षेत्र में ही लगभग 7 बोरवेल करवाए हैं
कुदरत की कहर से अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर बनाया आशियानो को गिरने की कगार पर देख कर तीनो परिवारो ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई। वहीं थलपा के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में एक निजी होटल का निर्माण किया जा रहा है। होटल मालिक ने थोड़े से क्षेत्र में ही लगभग 7 बोरवेल करवाए हैं । ओर होटल केम्पस के पानी की निकासी भी स्थाई रूप से नहीं की है ।
पानी निकासी की व्यवस्था ठीक करने की बात प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष कही थी
जिस कारण उनकी पूरी जमीन तथा खेत बह चुके हैं। यही नही केम्पस से भारी बारिश का पानी आने से अब उनके घर भी गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं । ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को 1 साल पूर्व सभी समस्याओं से अवगत करवाया गया था । जिस पर होटल मालिक ने पानी निकासी की व्यवस्था ठीक करने की बात प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष कही थी। परंतु 1 साल बीत जाने के बाद भी ऐसी कोई व्यवस्था नही की गई परिणाम स्वरूप कई लोगों की जिंदगी इस समय खुले आसमान तले आ गई है। वहीं ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचे एसडीएम पच्छाद से कहा गया
पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
कि एक साल बीत जिसने के बाद भी होटल मालिक द्वारा न ही डंगा लगाया गया और न ही पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था की गई। एसडीएम पच्छाद डाक्टर संजीव धीमान के अनुसार वे स्वंय मौके पर पूरी टीम पंहुचे और क्षतिग्रस्त तीनों मकानों व जमीन का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को तरपाल राहत के तौर पर मुहैया करवा दी गई है तथा आगे भी पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
see more..Himachal News: सुर्खियां बटोरने के लिए राजनीति कर रहा विपक्ष